15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fifa World Cup 2022: BYJU’S बनी फीफा विश्व कप को स्पॉन्सर करने वाली पहली भारतीय कंपनी

भारतीय एडटेक फर्म BYJU'S फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक प्रायोजक होगा. कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के प्रायोजक बनने के साथ BYJU'S भारत की पहली कंपनी बन गयी है.

भारतीय एडटेक फर्म BYJU’S फीफा विश्व कप 2022 (Fifa World Cup 2022) का आधिकारिक प्रायोजक होगा. कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के प्रायोजक बनने के साथ BYJU’S भारत की पहली कंपनी बन गयी है. इसके साथ ही BYJU’S फीफा वर्ल्ड कप को पूरी दुनिया में स्पॉन्सर करने वाली एडटेक ब्रांड बन गयी है.

युवाओं को शिक्षा से संबंधित कंटेंट भी पेश करेगी BYJU’S

फीफा वर्ल्ड कप के साथ जुड़ने के साथ BYJU’S युवाओं को शिक्षा से जुड़े कंटेंट भी देगी. फीफा के चीफ कमर्शियल ऑफिसर ने कहा, BYJU’S जैसी कंपनी के साथ जुड़कर उन्हें खुशी हो रहा है. उन्होंने कहा, फीफा फुटबॉल की ताकत का इस्तेमाल कर समाज में बड़े बदलाव लाने के लिए हमेशा तैयार है.


Also Read: FIFA World Cup के लिए समुद्री कटेंनरों से बना स्पेशल स्टेडियम, जिसे देखेंगे तो देखते ही रहे जाएंगे

21 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत इसी साल 21 नवंबर से कतर होगी. फुटबॉल के इस महाकुंभ का आयोजन करीब एक महीने तक कतर में किया जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप में 32 देश हिस्सा लेने वाले हैं. फीफा में भले ही भारतीय टीम शामिल नहीं हो पात, लेकिन इसके बावजूद भारत में फीफा वर्ल्ड कप का क्रेज जमकर रहता है.

Also Read: Diego Maradona, Hand of God, 1986 FIFA World Cup: 1986 फीफा विश्व कप में माराडोना का ‘हैंड ऑफ गॉड’ से जुड़ा किस्सा, देखें VIDEO

फीफा से जुड़ने के बाद क्या बोले BYJU’S के सीईओ बायजू रविंद्रन

BYJU’S के सीईओ बायजू रविंद्रन ने फीफा वर्ल्ड कप के साथ जुड़ने के बाद खुशी जतायी. उन्होंने कहा, फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रायोजक बनकर उन्हें बड़ी खुशी हो रही है. उन्होंने आगे कहा, यह और भी बड़ी बात है कि भारत को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल मंच पर पेश करेंगे.

Also Read: Byju और Google मिलकर पेश करेंगे स्कूलों के लिए लर्निंग सॉल्यूशन, ऐसे बढ़ेगा शिक्षा का स्तर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें