7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसई को-लोकेशन मामले में सुब्रमण्यन की जमानत अर्जी खारिज, सीबीआई से कोर्ट ने कही ये बात

स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने सुब्रमण्यन की तरफ से दायर जमानत अर्जी पर सीबीआई और याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद याचिका खारिज करने का आदेश पारित किया.

नयी दिल्ली: दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्व समूह परिचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यन को को-लोकेशन मामले में जमानत देने से बृहस्पतिवार को इंकार कर दिया. साथ ही सीबीआई से कहा कि वह जल्द ही रहस्यमयी ‘हिमालयन योगी’ के रहस्य को उजागर करे. कोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसी इस योगी के रहस्य से पर्दा उठाये.

रहस्यमयी हिमालय के योगी से उठेगा रहस्य

स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने सुब्रमण्यन की तरफ से दायर जमानत अर्जी पर सीबीआई और याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद याचिका खारिज करने का आदेश पारित किया. इससे पहले सीबीआई ने दावा किया कि एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण जब भी कोई बड़ा फैसला करती थीं, ‘हिमालय का योगी’ उन्हें निर्देशित करता था. चित्रा उस रहस्यमयी शख्स के साथ आंतरिक मामलों को साझा करतीं थीं.

24 फरवरी को हुई सुब्रमण्यन की गिरफ्तारी

एनएसई के पूर्व अधिकारी सुब्रमण्यन को सीबीआई ने को-लोकेशन मामले में 24 फरवरी को गिरफ्तार किया था. हिरासत में पूछताछ किये जाने के बाद सुब्रमण्यन को 9 मार्च को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि खुद को हिमालय के योगी के रूप में पेश करने वाले सुब्रमण्यन ने एनएसई की तत्कालीन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण को अपने प्रभाव में ले लिया था.

Also Read: NSE: एमडी और सीइओ चित्रा रामकृष्ण ने पद छोड़ा, रविचंद्रन अंतरिम प्रमुख
पूछताछ में बचने की कोशिश करते रहे सुब्रमण्यन

वकील ने कहा कि पूछताछ के दौरान सुब्रमण्यन बचने की कोशिश करते रहे और अगर उन्हें जमानत दी जाती है, तो वह भागने की कोशिश कर सकते हैं. वहीं, सुब्रमण्यन के वकील ने अपने मुवक्किल को जमानत दिये जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि प्राथमिकी में सुब्रमण्यन का नाम नहीं था. एनएसई की को-लोकेशन सुविधा में भी उनकी कोई भूमिका नहीं थी. इसके साथ ही उन्होंने सुब्रमण्यन के हिमालय का योगी होने के दावे को भी नकारा.

क्या है को-लोकेशन सुविधा

एनएसई की तरफ से दी जाने वाली को-लोकेशन सुविधा के तहत ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज परिसर के भीतर अपने सर्वर रख सकते हैं, ताकि उन्हें बाजार में होने वाले लेनदेन तक त्वरित पहुंच मिल पाये. सीबीआई का कहना है कि कुछ ब्रोकरों ने एनएसई के कुछ भीतरी लोगों के साथ मिलकर को-लोकेशन प्रणाली का दुरुपयोग किया और इस तरह अप्रत्याशित लाभ अर्जित किये. सीबीआई इस मामले में चित्रा रामकृष्ण को भी गिरफ्तार कर चुकी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें