19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान का किया शुभारंभ

Jharkhand News: स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान 2022 चलाया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से विद्यालयों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित करने का प्रयास होगा. अभियान 24 से 30 मार्च 2022 तक सभी विद्यालयों में चलाया जाएगा.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विधानसभा परिसर से स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान 2022 का शुभारंभ करते हुए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आपको बता दें कि कोरोना के प्रकोप के करीब 2 वर्ष बाद सभी विद्यालयों को खोला गया है. वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के मापदंडों को अपनाते हुए राज्य के सभी विद्यालयों को सात मार्च 2022 से पूरी तरह संचालित किया जा रहा है.

30 मार्च तक चलेगा अभियान

करोना काल में लंबी अवधि तक विद्यालय बंद रहने के कारण विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को फिर से क्रियाशील करने की आवश्यकता है तथा शिक्षकों एवं बच्चों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इन्हीं समस्याओं के निदान को लेकर विद्यालय स्तर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान 2022 का शुभारंभ गया. इस अभियान के माध्यम से विद्यालयों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित करने का प्रयास होगा. अभियान 24 से 30 मार्च 2022 तक सभी विद्यालयों में चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत सभी 263 प्रखंडों में एक स्वच्छता प्रचार वाहन चलाया जाएगा, जो प्रचार-प्रसार करते 35,000 विद्यालयों को सुव्यवस्थित करने में सहयोग प्रदान करेगा. इस कार्य में यूनिसेफ एवं उनकी सहयोगी संस्थाएं जिला/प्रखंड संकुल एवं विद्यालय स्तर पर तकनीकी सहयोग एवं प्रशिक्षण में सहयोग दे रही हैं.

Also Read: Jharkhand News: कोल इंडिया के 500 अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेनिंग देगा XLRI, हुआ एमओयू

स्वच्छता प्रचार वाहन का उद्देश्य

1. स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में विद्यालयों को तकनीकी सहयोग प्रदान करना.

2. विद्यालयों में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मामूली मरम्मत के कार्य में तत्काल सहयोग देना.

3. विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं को बनाए रखने, उचित व्यवहार और जागरूकता को बनाए रखने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति, शिक्षकों, बाल संसद, सरस्वती वाहिनी पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों तथा अन्य को आवश्यक सहयोग प्रदान करना है.

4. इस वाहन में एक राजमिस्त्री, एक प्लंबर तथा एक स्वच्छता विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे, जो उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति करने में विद्यालयों को सहयोग देंगे.

5. वर्तमान में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में इस अभियान से विद्यालयों को बल तथा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता में विद्यालयों को अपनी ग्रेडिंग सुधरने का पर्याप्त मौका भी मिलेगा.

Also Read: चिरूडीह हत्याकांड: झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व पूर्व विधायक निर्मला देवी को 10-10 साल की सजा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें