16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस धोनी ने इस वजह से छोड़ी चेन्नई की कप्तानी, आईपीएल में बतौर कैप्टन ऐसा रहा माही का रिकॉर्ड

एमएस धोनी आईपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तान माने जाते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाया. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार 2010 में आईपीएल का खिताब जीता था. उसके बाद 2011, 2018 और 2021 में चेन्नई चैंपियन बना.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी. लेकिन भिड़ंत से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने फैन्स को तगड़ा झटका दिया है. माही ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. दरअसल धोनी ने आईपीएल शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. धोनी ने चेन्नई की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी है.

एमएस धोनी ने इस कारण से चेन्नई की कप्तानी छोड़ी

महेंद्र सिंह धोनी चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी. फिर उसी तरह वनडे और टी20 टीम की कप्तानी. आईपीएल 2020 के दौरान अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ऐसा माना जाता है कि धोनी के फैसले के बारे में उनके करीबी को भी पता नहीं चलता. अब धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़कर सबको चौका दिया. दरअसल धोनी की उम्र 40 के पार पहुंच चुकी है और उन्हें आईपीएल से रिटायरमेंट लेने से पहले अपना उतराधिकारी तय करना बड़ी जिम्मेवारी थी. वैसे में जब उन्हें लगा कि रविंद्र जडेजा उनकी भूमिका को अच्छी तरह से संभाल सकते हैं, तो अचानक कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया.

Also Read: IPL 2022: एमएस धोनी सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी, देखें IPL के सभी 10 कप्तानों का नेटवर्थ

आईपीएल में बतौर कप्तान धोनी का रिकॉर्ड सबसे शानदार

एमएस धोनी आईपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तान माने जाते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाया. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार 2010 में आईपीएल का खिताब जीता था. उसके बाद 2011, 2018 और 2021 में चेन्नई चैंपियन बना. धोनी ने आईपीएल में सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी ने 204 मैचों में कप्तानी की. जिसमें 121 मैचों में जीत दर्ज की और 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. धोनी की कप्तानी में जीत का औसत 59.6 प्रतिशत रहा है. एमएस धोनी चेन्नई के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए दो साल कप्तानी की.

रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के बने तीसरे कप्तान

रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के तीसरे कप्तान बन गये हैं. चेन्नई के लिए अबतक केवल दो ही खिलाड़ी ने कप्तानी की है. पहला एमएस धोनी और दूसरा सुरेश रैना. रैना ने चेन्नई और गुजरात लायंस के लिए कप्तानी की है. रैना ने 34 मैचों में कप्तानी की जिसमें 14 में जीत और 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें