19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election 2022: तरुण चौधरी पर बोचहां में कांग्रेस ने लगाया दांव, जानिए किस दल से कौन है प्रत्याशी

Bihar By Election 2022 : कांग्रेस ने तरुण चौधरी को बोचहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. राजद ने अमर पासवान पर और भाजपा ने बेबी कुमारी पर दाव लगाया है. भाजपा ने अपनी सीट पक्की करने के लिए चिराग पासवान से भी मदद मांगा है.

Bihar By Election 2022 मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में अब कांग्रेस भी अपना प्रत्याशी उतार रही है. इससे पहले बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने बेबी कुमारी, आरजेडी ने अमर पासवान, वीआईपी गीता देवी को टिकट दिया है. अब कांग्रेस ने आरजेडी से अलग अपनी पार्टी से प्रत्याशी तरुण चौधरी के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी.

दिल्ली में बैठक के बाद कांग्रेस ने तरुण चौधरी के नाम पर मुहर लगाई है. तरुण चौधरी पहले पप्पू यादव की पार्टी के सदस्य थे. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन किया था.तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हुए उप चुनाव के बाद से राजद और कांग्रेस में तनातनी जारी है. अब एक बार फिर स्थानीय कोटे से हो रहे चुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन से अलग अपना प्रत्याशी उतार रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने काफी काम सीट पर जीत दर्ज़ की थी जिस कारण से राजद को नुकसान हुआ था इसीलिए राजद ने इस दफा उपचुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं दी गई.

बोचहां से वीआईपी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है. 12 अप्रैल को वोटिंग होनी है और नतीजा 16 अप्रैल को आना है . ये सुरक्षित सीट है. सभी पार्टियों के अलग अलग उम्मीदवार उतारने से इस सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. भाजपा इस सीट पर अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए चिराग पासवान का भी समर्थन लिया है. बिहार विधान सभा चुनाव के बाद यह पहला अवसर है जब भाजपा अपनी किसी सीट पर चिराग पासवान से समर्थन मांगा हो. बताते चलें कि चिराग पासवान और भाजपा सांसद अजय निषाद से हुई मुलाकात के बाद लोजपा (रामविलास) ने यहां से अपना प्रत्याशी नहीं देने की घोषणा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें