10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में लुटेरों का आतंक जारी, पिस्तौल दिखा कर फिर रेलवे ड्राइवर को लूटा, जानें पूरा मामला

रेलवे ड्राइवर से अपराधियों ने लूटपाट की है. बुधवार की रात पिस्तौल लिये तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारने की धमकी देते हुए उनके पास से रुपये व मोबाइल फोन सहित अन्य सामान लूट लिया. मोबाइल फोन में रेलवे का सीयूजी नंबर लगा हुआ है. लूटपाट कर तीनों अपराधी वहां से भाग निकले.

गया. शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में हथियारों से लैस अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एक बार फिर रेलवे ड्राइवर को निशाना बनाया है और गोली मारने की धमकी देर लूटपाट की. यह घटना डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा सामुदायिक भवन (रेलवे) मंदिर के पास डेहरी ऑन सोन के गांधीनगर-रोड नंबर सात के रहनेवाले सुरेंद्र प्रसाद के बेटे रेलवे ड्राइवर राजीव रंजन के साथ हुई. इस मामले को लेकर पीड़ित रेलवे ड्राइवर राजीव रंजन ने डेल्हा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित रेलवे ड्राइवर राजीव रंजन ने डेल्हा थाने के दारोगा को बताया है कि वह डेल्हा के खरखुरा स्थित आवास में रहते है और गया रेलवे लॉबी में लोको पायलट (माल) में पोस्टेड हैं. मंगलवार की रात करीब साढ़े तीन बजे ड्यूटी पर हाजिर होने का निर्देश रेलवे अधिकारियों के द्वारा दिया गया.

वह आवास से निकल कर जैसे ही खरखुरा सामुदायिक भवन (रेलवे) मंदिर के पास पहुंचे कि पिस्तौल लिये तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारने की धमकी देते हुए उनके पास से 14-15 सौ रुपये व मोबाइल फोन सहित अन्य सामान लूट लिया. मोबाइल फोन में रेलवे का सीयूजी नंबर लगा हुआ है. लूटपाट कर तीनों अपराधी वहां से भाग निकले. तब वह अपने रेलवे कार्यालय पहुंचे और अपने वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इधर, रेलवे ड्राइवर से लूटपाट की शिकायत मिलते ही डेल्हा थाने की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की छानबीन की.

पुलिस की आनाकानी से कई पीड़ितों ने नहीं दर्ज करायी प्राथमिकी

डेल्हा थाना क्षेत्र में रेलवे ड्राइवरों के साथ लूटपाट की घटनाओं के बाद पुलिस के द्वारा केस दर्ज करने में आनाकानी व केस को मिनिमाइज करने से कई पीड़ित रेलकर्मियों ने थाने में केस ही दर्ज नहीं कराया. हाल के दिनों में रेलवे ड्राइवर मंटू राज, रेलवे ड्राइवर संजय कुमार व रेलवे ड्राइवर ऋषि कुमार के भाई सहित कई रेलकर्मियों से लूटपाट हुई है. वहीं, 13 जनवरी की देर रात परैया थाना क्षेत्र के मझियावां गांव के रहनेवाले रेलवे ड्राइवर आतिश राज के साथ भी अपने घर खरखुरा जाने के दौरान लूट की गयी. लेकिन, इन्होंने प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी.

Also Read: Bihar Crime News: प्रेम विवाह के नौ माहीने बाद महिला की गला दबा हत्या, पति हुआ फरार, सास गिरफ्तार
एसएसपी को संज्ञान में लाने के बाद भी पुलिस मूकदर्शक

डेल्हा थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में काफी संख्या में रेलकर्मी रहते हैं. इनका ड्यूटी को लेकर रातभर स्टेशन पर आना-जाना लगा रहता है. हाल के दिनों में डेल्हा इलाके में रेलवे के कई ड्राइवरों के साथ लूटपाट हुई. पिछले सप्ताह इस मामले को एसएसपी हरप्रीत कौर के भी संज्ञान में लाया गया. इसके बावजूद डेल्हा थाने की पुलिस मूकदर्शक बनी है. इन मामलों में सिर्फ सनहा दर्ज कर खानापूर्ति की जा रही है.

पिछले दिनों हुईं लूट की घटनाएं

  • 14 मार्च की देर रात अपराधियों ने खरखुरा देवी मंदिर के पास मुंगेर के रहनेवाले रेलवे ड्राइवर सौगम्य सुमन से पर्स में रखे हजारों रुपये, मोबाइल फोन, आइ कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज लूट लिये.

  • 15 मार्च की अहले सुबह डेल्हा थाना क्षेत्र की न्यू कॉलोनी छोटकी डेल्हा थाने के रहनेवाले रेलवे ड्राइवर सत्येंद्र प्रसाद के साथ अपराधियों ने रामलखन सिंह कॉलेज से पश्चिम मगध मार्ट के पास लूटपाट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें