22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unicorn Couple: पति-पत्नी ने सालभर में खड़ी कर दी 1 अरब डॉलर की अपनी-अपनी कंपनी, पढ़ें पूरी खबर

Unicorn Couple: रुचि कालरा और आशीष मोहापात्रा आपस में पति-पत्नी हैं और दोनों ने सालभर के अंदर अपने-अपने स्टार्टअप्स को 1 अरब डॉलर वैल्युएशन वाली कंपनी, यानी यूनिकॉर्न बनाने में सफलता हासिल की है.

Unicorn Couple Ruchi Kalra and Asish Mohapatra : आज के समय में स्टार्टअप का शोर तो बहुत है, लेकिन एक स्टार्टअप को खड़ा करना और उसे प्रॉफिट में लाना, अब भी चुनौतीपूर्ण है. लेकिन इस बीच एक भारतीय दंपती ने स्टार्टअप इंडस्ट्री में ऐसी मिसाल पेश कर दी है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. रुचि कालरा और आशीष मोहापात्रा आपस में पति-पत्नी हैं और दोनों ने सालभर के अंदर अपने-अपने स्टार्टअप्स को 1 अरब डॉलर वैल्युएशन वाली कंपनी, यानी यूनिकॉर्न बनाने में सफलता हासिल की है. बस यही नहीं, दोनों के स्टार्टअप प्रॉफिटेबल यानी फायदे में चल रहे हैं. रुचि और आशीष यह उपलब्धि हासिल करनेवाले पहले भारतीय दंपती हैं.

सालभर में दोनों स्टार्टअप बने यूनिकॉर्न

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, रुचि कालरा द्वारा स्थापित एक डिजिटल लेंडिंग स्टार्टअप ऑक्सिजो फाइनैंशियल सर्विसेज (Oxyzo Financial Services) ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने अल्फा वेव ग्लोबल, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स और अन्य से 20 करोड़ डॉलर की पहली फंडिंग हासिल की है. इससे एक साल से भी कम समय पहले उनके पति आशीष महापात्रा की ऑफबिजनेस (OfBusiness) ने सॉफ्टबैंक कॉर्प और अन्य के निवेश के साथ यह वैल्युएशन हासिल किया था.

Also Read: Maruti Suzuki ने शुरू किया MAIL प्रोग्राम का पांचवां राउंड, जानें क्या हैं इसके फायदे
दोनों के स्टार्टअप प्रॉफिटेबल

38 साल की रुचि कालरा और 41 साल के आशीष महापात्रा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स रहे हैं और उनकी मुलाकात मैकिंजी एंड कंपनी में काम करने दौरान हुई थी. दोनों के स्टार्टअप प्रॉफिटेबिल हैं, जो नयी ग्रोथ कंपनियों के लिए असाधारण उपलब्धि है. रुचि कालरा जहां Oxyzo की सीईओ हैं, वहीं आशीष महापात्रा OfBusiness के सीईओ हैं. ऑक्सीजन और ओजोन शब्दों के मेल से बनी ऑक्सिजो की शुरुआत कालरा, महापात्रा और तीन अन्य ने वर्ष 2017 में OfBusiness की एक शाखा के रूप में की थी. वहीं OfBusiness की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी.

Oxyzo और OfBusiness क्या काम करती है?

Oxyzo डेटा की कमी पूरी करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है और बिजनेसेस को परचेज फाइनेंस उपलब्ध कराती है. यह स्टार्टअप कैश फ्लो आधारित लोन देता है, जहां छोटे और मंझोले कारोबारियों को कार्यशील पूंजी के लिए जूझना पड़ता है. वहीं, OfBusiness को ऑफिशियली OFB Tech Pvt के नाम से जाना जाता है. कंपनी छोटे और मंझोले बिजनेसेस को स्टील, डीजल, फूड ग्रेन और इंडस्ट्रियल केमिकल्स बल्क सप्लाई करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें