23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs AUS: पैट कमिंस ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा अजहर अली का शानदार कैच, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. ऑस्ट्रेलिया ने 180 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है. खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस ने अपनी ही गेंद पर अजहर अली को शानदार कैच पकड़ कर आउट किया. इस वीडियो वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में तीसरे दिन के अंतिम सत्र में शानदार वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मेजबान टीम को 268 रन पर आउट करने के लिए 20 रन के भीतर सात विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने 123 रन की बढ़त हासिल कर तीसरे दिन का अंत तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 11 रन से किया.

कमिंस के कैच का वीडियो वायरल

कप्तान पैट कमिंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक पारी में पांच विकेट लिए. इस बीच उनका एक विकेट काफी शानदार रहा. पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली को उन्होंने अपनी ही गेंद पर शानदार ढंग से कैच किया. तीसरे दिन की जोरदार शुरुआत करते हुए अब्दुल्ला शफीक और अजहर अली की पाकिस्तान जोड़ी ने 90/1 के ओवरनाइट स्कोर में 80 रन और जोड़े. इससे पहले नाथन लियोन ने ओपनर को 81 रन पर आउट कर दिया.

Also Read: डेविड वार्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड आईपीएल की शुरुआत में नहीं आयेंगे नजर, जानें कारण
बिना एक भी रन बनाए आखिरी तीन विकेट गिरे

इस जोड़ी के आउट होने पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम क्रीज पर आ गये. बाबर और अजहर की जोड़ी लगभग पंद्रह ओवर तक मजबूत दिखी. इससे पहले कमिंस की अविश्वसनीय कैच-एंड-बॉल्ड ने अजहर की पारी को 78 रनों पर समाप्त कर दिया. अजहर द्वारा स्ट्रेट ड्राइव का प्रयास करने के बाद कमिंस ने अपनी ही गेंद पर एक शानदार रिफ्लेक्स कैच लिया.


बाबर आजम ने बनाए 67 रन

यहां तक ​​​​कि कमेंटेटर, माइक हेसमैन भी कमिंस के सनसनीखेज कैच पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, क्या कैच था, क्या कैच था! पैट कमिंस का यह बिल्कुल सनसनीखेज था! एक उल्लेखनीय कैच था. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम एक छोर से जमे रहे, लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाजों का आउट होना जारी रहा. पाकिस्तान के कप्तान ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. टीम के आखिरी तीन विकेट बिना रन के गिर गये.

Also Read: AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और डेविड वार्नर पाकिस्तान में सीमित ओवर की टीम से बाहर
पैट कमिंस ने पहली पारी में लिए पांच विकेट

पैट कमिंस 5/56 के आंकड़े को हासिल करने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान खेल के तीसरे दिन पहली पारी में 268 रन ही बना पाया. आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में खेल के चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास 180 से ज्यादा रनों की बढ़त हो गयी है. तीन मैचों की श्रृंखला वर्तमान में 0-0 से बराबरी पर है. पहला और दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें