23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद अग्निकांड: गले की चेन से दोस्त ने की शव की पहचान, तीसरी मंजिल से कूदकर एक मजदूर ने बचायी जान

Hyderabad Fire News: हैदराबाद में कबाड़ी गोदाम में लगी आग में बिहार के 11 मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक के दोस्त ने बताया कि आखिर किस तरह उसने अपने दोस्त की पहचान की.

Hyderabad Fire News: हैदराबाद के भोईगुड़ा में एक कबाड़ गोदाम में लगी आग में जलकर मरने वालों में 11 बिहारी प्रवासी मजदूर है. श्रम संसाधन विभाग को मिली सूचना के मुताबिक अभी तक प्रारंभिक पहचान में वसंता कुमारी आरडीओ, सिकंदराबाद ने सूची भेजी है. जिसमें सात छपरा और तीन कटिहार के है.

नींद में थे मजदूर, आग की लपटों ने घेरा

जानकारी के मुताबिक जब वहां गोदाम में आग लगी, तो यह सभी मजदूर सो रहे थे. जिसके बाद आग की लपटों में यह सभी घिर गये और इन्हें भागने का मौका नहीं मिल पाया है. मृतक सभी मजदूर एक ही कमरे में थे और अधिकांश लोगों की माैत जलने के बाद दम घुटने से हो गयी है.

सरकार ने किया मुआवजे का एलान

सिकंदराबाद के अधिकारियों के मुताबिक सभी मृतकों के शवों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बिहार लाने की व्यवस्था हो रही है. तेलंगाना सरकार ने भी मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

Also Read: हैदराबाद अग्निकांड: बिहार लाए जाएंगे मजदूरों के शव, नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवारों को मदद का दिया भरोसा
मृतक अंकज के दोस्त सोनू ने बताया

भोईगुड़ा हैदराबाद में रहने वाले मृतक अंकज के दोस्त सोनू ने कहा कि उन्हें बुधवार सुबह में फोन आया था. जिसके बाद घटना के संबंध में बताया गया और तुरंत घटना स्थल पर आने को कहा गया. जब सोनू वहां पहुंचा, तो उससे शव पहचानने को अधिकारियों ने कहा, लेकिन शव बुरी तरह से जल चुका था. इस कारण से उसे पहचाने में काफी देर लगी,लेकिन गले के चेन व उसकी ठुड्डी से उसकी पहचान करना संभव हो पाया.

तीसरी मंजिल से कूदकर भागा एक मजदूर

जब उससे घटना के संबंध में बातचीत की गयी, तो उसने कहा कि प्रशासन ने कुछ बताया नहीं है, लेकिन यह सभी 12 लोग एक साथ थर्ड फ्लोर पर रहते थे. काम करने के बाद सभी सोने चले गये और जब आग लगी, तो इनमें से एक व्यक्ति तीसरे तल्ले से कूद गया और उसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. बाकी सभी लोग 11 बिहार के थे. जिनकी मौत हो गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें