Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले (Kushinagar News) में एक बड़ी घटना घटी है. बुधवार की सुबह कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर में टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत हो गई है, जिससे जनपद में हड़कंप मच गया है. टॉफी में जहरीला पदार्थ मिले होने की आशंका है. टॉफी के अलावा नौ रुपये गठरी में मिले हैं. टॉफी गीली थी और टॉफी में किसी जहरीले पदार्थ की मिलावट की आशंका है. घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिए जाने तथा जांच के बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे चारों बच्चे अपने दरवाजे पर खेल रहे थे. तभी एक अपरिचित व्यक्ति ने बच्चों को खेलते देखा और रहस्यमई टॉफी फेक कर चला गया. जिसे चारों बच्चों ने उठाकर खा लिया. जिसके आधे घंटे बाद बच्चों की हालत बिगड़ी तो परिजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया लेकर पहुंचे.जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचते ही चारों बच्चे मौत के गाल में समा गए.
Also Read: Prayagraj News: मां ने नाबालिक बेटी की लाश कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने की लगाई गुहार
बताया जा रहा है कि मृतकों में रसगुल नाम के शख्स के तीन बच्चे मंजना (7), स्वीटी (5), समर (3) और रसगुल की बहन खुशबू का बेटा आयुष (5) शामिल हैं, जो टॉफी खाने से बेहोश हो गए. वहीं मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो ग्रामीणों ने बताया कि टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियों की भी मौत हो जा रही है. एक टॉफी सुरक्षित रखी गई है. वहीं एसडीएम ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी बातों की जानकारी जुटाई जा रही है.
इनपर है जहरीली टाफी देने का आरोप
परिजनों ने गांव के ही प्रेम, चौबस, बाला प्रसाद पर पुरानी रंजिश को लेकर टॉफी में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगया है. दूसरी ओर घटना की जानकारी आम होते ही अधिक संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गए हैं. परिजनों के चीत्कार से गांव दहल उठा.