Reliance Jio Cheapest Recharge: रिलायंस जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए चार नये Jio Plans हाल ही में बाजार में उतारे हैं. ये चारों एन्युअल प्लान (Jio Annual Plan) हैं इनमें से दो, डेटा और कॉलिंग बेनिफिट वाले रेगुलर प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plan) हैं. वहीं दो प्लान वर्क फ्रॉम होम (Jio Work From Home Plan) वाले हैं, जिनमें यूजर्स को एक साल के लिए केवल डेटा बेनिफिट मिलेगा. आइए फटाफट जान लेते हैं कौन से हैं ये प्लान्स और इनमें क्या बेनिफिट्स मिलते हैं.
जियो का 2,879 रुपये वाला प्लान
2879 रुपये वाले Jio Plan के साथ यूजर्स को हर दिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ यूजर को हर दिन 100 एसएमएस का पैक मिलेगा. इस Jio Prepaid Plan के साथ यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, इस तरह कुल 730 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करेगा. डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps रह जाएगी. इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.
जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान
2999 रुपये वाले इस Jio Recharge Plan में मिलनेवाले फायदों की बात करें, तो इसमें हर दिन 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का पैक मिलता है. यह जियो प्लान यूजर्स को 365 दिनों में 912.5 जीबी डेटा ऑफर करता है. डेली डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps रह जाएगी. इस प्लान में Jio Tv, Jio Cinema सहित दूसरे जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा.
Also Read: Reliance Jio Cheapest Plan: 1GB डेली डेटा वाला जियो का सबसे सस्ता रीचार्ज, मिलेंगे इतने फायदे
जियो का 2,878 रुपये का प्लान
यह जियो का वर्क फ्रॉम होम डेटा प्लान है जो 2,878 रुपये की कीमत में आता है. इस प्लान में एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. इस दौरान यूजर्स हर दिन 2GB हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में यह प्लान कुल मिलाकर 730GB इंटरनेट डेटा ऑफर करता है, जिसके खत्म होने के बाद डेटा स्पीड कम होकर 64Kbps रह जाएगी. ध्यान देनेवाली बात यह है कि ये एक डेटा प्लान है, इसमें कॉलिंग, एसएमएस या फिर ओटीटी फायदे नहीं मिलेंगे.
जियो का 2,998 रुपये का प्लान
वर्क फ्रॉम होम वाला जियो का दूसरा नया डेटा प्लान 2,998 रुपये का है. यह भी 365 दिनों यानी एक साल की वैधता के साथ आया है. इसमें यूजर्स को 2.5GB हाई स्पीड डेली डेटा मिलेगा, जिसके समाप्त होने के बाद इंटरनेट की स्पीड को कम होकर 64Kbps रह जाएगी. हर दिन 2.5GB डेटा के हिसाब से इस प्लान में टोटल 912.5GB डेटा मिलेगा. ध्यान रहे कि यह एक डेटा प्लान है और इसमें कॉलिंग, एसएमएस या फिर ओटीटी के फायदे नहीं मिलेंगे.