22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET Exam 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए सीयूईटी से जुड़ी ये जरूरी बातें जान लें स्टूडेंट्स

CUET Exam 2022: सीयूईटी (CUET 2022) परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी. सीयूईटी के बाद, सभी विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा तैयार की गई योग्यता सूची के आधार पर छात्रों को एडमिशन देंगे.

CUET Exam 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से यूजीसी से संबद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET Exam 2022) शुरू करने की घोषणा कर दी गई है. CUET जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होगी. सीयूईटी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी. सीयूईटी के बाद, प्रत्येक विश्वविद्यालय को एनटीए द्वारा तैयार की गई योग्यता सूची के आधार पर ही छात्रों को अपने यहां एडमिशन देना होगा. अन्य कोई सामान्य परामर्श नहीं होगा. सीयूईटी परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा से पहले इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लें.

कक्षा 12वीं बोर्ड के अंकों से विश्वविद्यालय प्रवेश में असर नहीं

बता दें कि यूजीसी की घोषणा के बाद अब इस वर्ष से, सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन अब पूरी तरह से सीयूईटी (CUET) स्कोर के आधार पर ही लिया जाएगा. इसका सीधा मतलब यह भी है कि अब कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों का विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने में कोई महत्व नहीं रह जाएगा. हालांकि, विश्वविद्यालय CUET के लिए पात्रता मानदंड के रूप में बोर्ड परीक्षा के अंकों का उपयोग कर सकेंगे.

अल्पसंख्यक विश्वविद्यालयों में भी CUET के आधार पर प्रवेश

बता दें कि यूजीसी ने सीयूईटी (CUET) को यूजीसी द्वारा वित्त पोषित सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए अनिवार्य किया है, यानी अब एएमयू और जामिया जैसे अल्पसंख्यक संस्थानों को भी प्रवेश के लिए CUET मानदंड अपनाना होगा. हालांकि, यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इस बात को पूरी तरह से स्पष्ट किया है कि सीयूईटी ऐसे संस्थानों में आरक्षित सीटों के कोटे को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन उन्हें अनिवार्य रूप से सभी छात्रों को सामान्य परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देना होगा. साथ ही विश्वविद्यालयों की आरक्षण नीतियां और अध्यादेश अपरिवर्तित रहेंगे.

CUET 2022 Exam: कुल 13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

भारतीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय छात्रों को CUET से छूट दी गई है. उनका एडमिशन मौजूदा अधिसंख्य के आधार पर लिया जाएगा. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के संदर्भ में, शिक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग को प्रोत्साहित करती है, यूजीसी ने सीयूईटी 2022 को 13 भाषाओं में कराने का निर्णय लिया है.

CUET 2022 Exam Pattern: एनसीईआरटी पुस्तकाें से आएंगे प्रश्न

यूजीसी अध्यक्ष के अनुसार CUET साढ़े तीन घंटे की कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें केवल कक्षा 12वीं एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. CUET में अनिवार्य रूप से 3 सेक्शन होंगे गलत उत्तरों के लिए छात्रों को नकारात्मक रूप से चिह्नित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें