CUET 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सोमवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) शुरू करने की घोषणा की. सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली अनिवार्य आम प्रवेश परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी, यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सोमवार को घोषणा की.
We have decided to make Central University Entrance Test (CUET) compulsory for admission in Universities which can be given in 13 different languages. We have given a lot of choices to the students: Jagdesh Kumar, UGC Chairman pic.twitter.com/l8yqmGI4vi
— ANI (@ANI) March 22, 2022
उन्होंने कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) एक कम्प्यूटरीकृत परीक्षा है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन विंडो अप्रैल के पहले सप्ताह में खुलेगी. आपको बता दें सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए अब बोर्ड एग्जाम यानी 12वीं में प्राप्त अंकों का कोई वेटेज नहीं मिलेगा.
We've also issued a public notice which clearly says that all universities can use Central University Entrance Test scores for admissions. It is the social responsibility of all Universities to take under graduation admissions considering CUET scores: Jagdesh Kumar, UGC Chairman
— ANI (@ANI) March 22, 2022
यूजीसी ने कहा है कि 2022-23 सत्र से ही कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा. इस परीक्षा के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालय और इससे अंगीभूत कॉलेजों में छात्रों को ग्रेजुएशन में एडमिशन मिलेगा. हालांकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अपने विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए बोर्ड परीक्षा में प्राप्त एक न्यूनतम प्रतिशत को अपनाने का अधिकार होगा. यूजीसी (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सोमवार को घोषणा की है कि सभी 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) एक कम्प्यूटरीकृत परीक्षा है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी
We told the Universities that your existing reservation and admission policy will not be changed but your admissions should be on the basis of the Central University Entrance Test (CUET): Jagadesh Kumar, UGC Chairman
— ANI (@ANI) March 22, 2022
यूजीसी (UGC) ने कहा है कि 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University Admission) में ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल के पहले महीने से शुरू होने वाली है. परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट कम्प्यूटर आधारित (CBT) होगा. CUET 2022 यूजी कार्यक्रमों में 13 भाषाओं- हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओडिया और अंग्रेजी में आयोजित किया जाएगा. सीयूईटी 2022 सिलेबस की बात करें तो क्लास 12 एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा.
Common University Entrance Test (CUET) for admission in UG programs from the academic session 2022-2023 in all UGC funded Central Universities will be conducted in 13 languages including English, Hindi, Marathi, Gujarati, Tamil, Telugu and Kannada: UGC pic.twitter.com/8VqgwFBq3h
— ANI (@ANI) March 22, 2022
इसे विभिन्न वर्गों में विभाजित किया जाएगा. CUCET एग्जाम साढ़े तीन घंटे के लिए होगा, जिसमें छात्रों को MCQ आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. सही उत्तर का चयन करना होगा. परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, CUCET में सेक्शन 1A, सेक्शन 1B, सेक्शन I (भाषा), 2 चुने हुए डोमेन विषय और सामान्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे.
सीयूईटी 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म (CUET 2022 Registration Form) nta.ac.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीयूईटी 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिलहाल यूजी कोर्स (UG Course) के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे. ये फॉर्म अप्रैल 2022 के पहले हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे. वहीं, पीजी कोर्स के लिए होने वाली परीक्षा की जानकारी nta.ac.in पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी.