19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस: गांधी मैदान में 3 दिनों तक होंगे रंगारंग कार्यक्रम,कैलाश खेर,रेखा समेत कलाकार देंगे प्रस्तुति

बिहार दिवस के जरिये लोगों को जल-जीवन-हरियाली अभियान के बारे में जागरूक किया जायेगा. बिहार दिवस के अवसर पर कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टॉपर को पुरस्कृत किया जायेगा

पटना. बिहार दिवस 2022 पर गांधी मैदान में 120 मीटर की ऊंचाई पर 500 ड्रोन 9 मिनट तक भव्य व आकर्षक लाइट शो प्रस्तुत करेंगे. इसके जरिये वे बिहार की गौरव गाथा पर आधारित चित्र बनायेंगे और इस दौरान लाइव कमेंट्री प्रस्तुत की जायेगी. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेगी. इस दौरान राज्य गीत व बिहार गौरव गान की प्रस्तुति की जायेगी. जल-जीवन-हरियाली थीम पर लेजर शो प्रस्तुत किये जायेंगे. यह थीम यहां सभी पवेलियन और स्टेज पर भी दिखेगी.

24 मार्च को कार्यक्रम का समापन राज्यपाल करेंगे

बिहार दिवस के जरिये लोगों को जल-जीवन-हरियाली अभियान के बारे में जागरूक किया जायेगा. बिहार दिवस के अवसर पर कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टॉपर को पुरस्कृत किया जायेगा. मालूम हो कि 22 मार्च से 24 मार्च तक पटना के गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार दिवस 2022 का कार्यक्रम आयोजित है. 22 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. वहीं 24 मार्च को कार्यक्रम का समापन राज्यपाल करेंगे.

डीएम-एसएसपी ने दी कार्यक्रम की जानकारी

इस कार्यक्रम के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह द्वारा प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग गांधी मैदान में सोमवार को की गयी.

Also Read: Bihar Diwas 2022: 110 साल के सफर में बिहार ने देश-दुनिया को दिखायी राह, इन बातों को जान कर आप करेंगे गर्व
आज का कार्यक्रम

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कई नामचीन कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. गांधी मैदान के मुख्य मंच पर 22 मार्च को शाम 7:45 बजे से रात 10 बजे तक प्रसिद्ध कलाकार कैलाश खेर व उनकी टीम की प्रस्तुति होगी. वहीं श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 22 मार्च की शाम 6:30 बजे से महमूद फारूखी द्वारा कर्ण कथा की दास्तानागोई पेश की जायेगी. 7:10 बजे से 7:45 बजे तक रंजना झा लोकगीत पेश करेंगी. वहीं रात 8 बजे से 8:30 बजे तक प्राची पल्लवी साहू कथक नृत्य पेश करेंगी. वहीं 8:40 बजे से रात 9:30 बजे तक नीतू कुमारी नूतन लोकगीतों को गायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें