16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कुर्ला के गोवावाला कंपाउंड में छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मुंबई के कुर्ला स्थित जिस गोवावाला बिल्डिंग कंपाउंड पर छापेमारी की है, यह वही संपत्ति है जिसे लेकर नवाब मलिक पर आरोप लगाए गए हैं.

मुंबई : दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने मुई के कुर्ला स्थित गोवावाल बिल्डिंग कंपाउंड में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ प्रवर्तन निदेशालय के 5-6 अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम वहां तलाशी के साथ-साथ जांच में जुटी हुई. ईडी की इस कार्रवाई से महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

नवाब मलिक ने कौड़ियों के भाव खरीदी थी गोवावाला कंपाउंड

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मुंबई के कुर्ला स्थित जिस गोवावाला बिल्डिंग कंपाउंड पर छापेमारी की है, यह वही संपत्ति है जिसे लेकर नवाब मलिक पर आरोप लगाए गए हैं. महाराष्ट्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेसी पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक पर आरोप उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के संरक्षण में हसीना पारकर परिवार पर दबाव बनाकर गोवावाला बिल्डिंग कंपाउंड को कौड़ियों के भाव खरीदी है.

मलिक के खिलाफ 18 दिन से भाजपा का प्रदर्शन

बताते चलें कि अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे महाराष्ट्र के मंत्री नेता नवाब मलिक के खिलाफ भाजपा विधायकों का प्रदर्शन पिछले 18 दिनों से जारी है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा के विधायक पिछले चार मार्च से महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर धरना दे रहे हैं. हालांकि, शिवसेना नवाब मलिक से इस्तीफा लेने के पक्ष में दिखाई नहीं रही है, लेकिन बताया यह जा रहा है कि उनसे अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय छिन सकता है.

Also Read: योगगुरु बाबा रामदेव पैसा कमाने के लिए दे रहे हैं भरपूर मौका, 24 मार्च तक ही उठा सकते हैं इसका लाभ
नवाब मलिक की हिरासत अवधि बढ़ी

उधर, खबर यह भी है कि दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ा दी है. हालांकि, कोर्ट ने नवाब मलिक को न्यायिक हिरासत के दौरान बिस्तर, गद्दा और कुर्सी मुहैया कराने की इजाजत दी है. दरअसल, मलिक के वकील ने अदालत में दलील दी थी कि उनकी पीठ में दर्द है. लिहाजा, उन्हें बिस्तर पर सोने की इजाजत दी जाए. इसके साथ ही मलिक ने घर का खाना खाने की भी इजाजत मांगी है, जिस पर सुनवाई नहीं हो पाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें