पटना. गांधी मैदान में 22 मार्च को तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. समापन समारोह 24 मार्च को होगा. इस दिन राज्यपाल फागू चौहान शिरकत करेंगे. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार दिवस समारोह बिहार की माटी की खुशबू , अस्मिता और उसकी पहचान का प्रतीक है. बिहारियों के लिए यह दिन गौरव का विषय है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि समारोह का उद्घाटन शाम साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस समारोह का थीम जल-जीवन-हरियाली रखा गया है. उद्घाटन समारोह के ठीक बाद ड्रोन शो आयोजित किया जायेगा.
पांच सौ ड्रोन एक साथ गांधी मैदान के ऊपर होंगे. बिहार दिवस पर इस तरह का शो पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इसी तरह लेजर शो का भी आयोजन होगा. दिल्ली हाट की तर्ज पर पटना हाट भी लगायी जायेगी. इसमें बिहार के स्वाद और व्यंजन रखे जायेंगे. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि नेशनल बुक ट्रस्ट की मदद से बिहार दिवस पर पुस्तक मेला भी आयोजित किया जायेगा. गांधी मैदान में ही पर्यटन स्थल और नदियों का मानचित्र भी प्रदर्शित किये जायेंगे.श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. विभिन्न विभागों के पंडाल भी लगाये जायेंगे. बीएमपी का डॉग शो और और पुलिस बैंड से जुड़े आयोजन भी होंगे.
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि 22 मार्च को कैलाश खेर, 23 मार्च को रेखा भारद्वाज और 24 मार्च को सुखविंदर सिंह का दल समां बांधेगा. यह तीनों कार्यक्रम गांधी मैदान में होंगे. शेष कलाकार श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में विभिन्न अवसरों पर अपनी प्रस्तुति देंगे. 22 से 24 मार्च तक होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित सूफी गायक मोहम्मद हुसैन- अहमद हुसैन गजल कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. महमूद फारुखी कर्ण कथा का वाचन करेगा. ठुमरी गायक सुनंदा शर्म भी प्रस्तुति देंगी. इसके अलावा बिहार की लोकगीत गायिका रंजना झा एवं कथक कलाकार नीलम चौधरी आदि के कार्यक्रम भी रखे गये हैं.
Also Read: भागलपुर, बांका और मधेपुरा में संदेहास्पद स्थिति में 37 की मौत, सभी को पेट दर्द व धड़कन बढ़ने की थी शिकायत
बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद , रेणु देवी और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी शिरकत करेंगे. इसके अलावा समारोह में जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) की कौंसल जनरल अंजु रंजन, उच्चायुक्त जयदीप सरकार, डीडीजी इंटरनेशनल रिलशेंस एंड कॉपरेशन ब्रिक्स एंड आइबीएसए के प्रो अनिल सुकलाल और क्वाजुलु नाटाल विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलोजी के प्रो आनंद सिंह भी शिरकत करेंगे.