17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook LogIn करने में आपको भी हो रही है दिक्कत? वजह कहीं ये तो नहीं

Facebook Protect On: फेसबुक ने अपने यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए एक एडिशनल सिक्योरिटी लेयर जोड़ा है और यूजर्स से इस फीचर को एक्टिवेट करने को कह रही है. अगर आपने इसे अब तक एक्टिवेट नहीं किया, तो ऐसे करें-

How To Activate Facebook Protect : अगर आपको भी अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग-इन करने में दिक्कत हो रही है, तो इसके पीछे वजह ये हो सकती है कि आपने अब तक फेसबुक प्रोटेक्ट सेटिंग को ऑन नहीं किया हो. जी हां, सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक उन लोगों के अकाउंट को लॉक कर रहा है जिन्होंने फेसबुक प्रोटेक्ट को एक्टिवेट नहीं किया.

Also Read: Facebook का फीका पड़ा जादू, वजह JIO तो नहीं?

फेसबुक प्रोटेक्ट ऑन करने के लिए भेजा था मेल

‘द वर्ज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने यूजर्स को 17 मार्च तक फेसबुक प्रोटेक्ट ऑन करने के लिए मेल भेजा था. ऐसा नहीं करने पर अकाउंट लॉक करने की बात कही गई थी. यह मेल security@facebookmail. com की ओर से भेजा गया था. मार्च महीने की शुरुआत में फेसबुक ने इसे लेकर यूजर्स को मेल भी भेजा था. मेल का टाइटल था कि आपके अकाउंट को एडवांस्ड सिक्योरिटी Facebook Protect की जरूरत है. यह मेल कई लोगों के स्पैम फोल्डर में चला गया. कंपनी ने हाई-रिस्क यूजर्स को 17 मार्च तक अकाउंट प्रोटेक्ट करने के लिए कहा था.

Also Read: META को बेचना पड़ सकता है WhatsApp और Instagram, Facebook पर लगा गंभीर आरोप

Facebook Protect एक्टिवेट करने का तरीका

मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक का प्रोटेक्ट एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद डाउनवार्ड-फेसिंग एरो पर क्लिक करना है. अब Settings & Privacy में जाकर Settings में एंटर करें. इसके बाद Security and Login पर क्लिक करें. Facebook Protect में जाकर Get Started पर क्लिक करें. अब आपको वेलकम स्क्रीन पर Next दबाएं और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देश को फॉलो कर फेसबुक प्रोटेक्ट ऑप्शन को ऑन करें.

Also Read: Facebook Reels से हर महीने 26 लाख तक की कमाई का मौका, 150 देशों में पहुंचा TikTok क्लोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें