21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेटर हरभजन सिंह बनेंगे राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा समेत पांच नामों पर लगाई मुहर

रिपोर्ट्स के अनुसार, आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए नामित होने के बाद अगर दिल्ली के विधायक पंजाब से राज्यसभा सांसद बन जाते हैं, तो वह राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सदस्य बन जाएंगे.

नई दिल्ली : टीम इंडिया की ओर से क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के जड़ने वाले हरफनमौला पंजाबी क्रिकेटर हरभजन सिंह जल्द ही राज्यसभा सांसद बन जाएंगे. आम आदमी पार्टी ने सोमवार को हरभजन सिंह समेत पांच लोगों को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. राज्यसभा भेजने के लिए आम आदमी पार्टी ने जिन नामों पर अपनी मुहर लगाई है, उसमें हरभजन सिंह और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा समेत पांच लोग शामिल हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने पंजाब से डॉ. संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा को पंजाब से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. इसके साथ ही लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल और कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा भेजा जाएगा.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए नामित होने के बाद अगर दिल्ली के विधायक पंजाब से राज्यसभा सांसद बन जाते हैं, तो वह राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सदस्य बन जाएंगे. करीब 33 साल के राघव चड्डा अभी दिल्ली से विधायक हैं और पंजाब के चुनाव में उनकी भूमिका अहम रही है. इसके साथ ही, कहा यह भी जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर डॉ संदीप पाठक को दिल्ली में 2020 और फिर पंजाब में 2022 के चुनाव में पर्दे के पीछे रहकर अहम भूमिका निभाने का इनाम दिया है.

Also Read: Harbhajan Singh: हरभजन सिंह करेंगे राजनीति की पिच पर डेब्यू? ‘आप’ से जा सकते हैं राज्य सभा

वहीं, क्रिकेट से राजनीति के मैदान में कदम रखने जा रहे हरभजन सिंह को पंजाब के नवनिर्वाचित विधायक और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का काफी करीबी माना जाता है. बताया यह जा रहा है कि राज्यसभा सांसद बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान हरभजन सिंह को पंजाब में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान सौंप सकते हैं. राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज समाप्त होने जा रही है और 31 मार्च को चुनाव होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें