लोकप्रिय तेलुगु अभिनेत्री गायत्री उर्फ डॉली डी क्रूज़ की सड़क हादसे में मौत हो गई. एक्ट्रेस को वेब सीरीज ‘मैडम सर मैडम अंते’ में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेत्री अपने दोस्त राठौड़ के साथ घर लौट रही थी. कार वो ही ड्राइव कर रहे थे. हैदराबाद के गाचीबोवली इलाके में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गायत्री 26 साल की थीं. गायत्री के दुखद निधन की खबर ने पूरे साउथ इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है.
बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, गायत्री जिन्हें डॉली डी क्रूज़ के नाम से भी जाना जाता है, वो शुक्रवार देर रात होली समारोह के बाद अपने घर लौट रही थीं, इस दौरान वो घातक कार एक्सीडेंट की शिकार हो गईं. उनका दोस्त राठौड़ कार चला रहे थे लेकिन अचानक उसने कार से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. हादसे में उनकी भी मौत हो गई.
गायत्री को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि राठौड़ को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर चोट होने की वजह से डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. कथित तौर पर, एक 38 वर्षीया महिला जो उस समय सड़क के किनारे पैदल चल रही थी, दुर्घटनाग्रस्त होने और कार के पलटने पर वो भी वाहन के नीचे दब गई. बताया जा रहा है कि हादसे में महिला की भी मौत हो गई.
Also Read: अनन्या पांडे इस आउटफिट की वजह से आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, पिता चंकी पांडे ने दिया करारा जवाब
गौरतलब है कि, गायत्री ने अपने YouTube चैनल जलसा रायुडू से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी सोशल मीडिया लोकप्रियता को देखते हुए, दिवंगत अभिनेत्री को वेब सीरीज, ‘मैडम सर मैडम अंते’ में काम करने का अवसर मिला. वह कई शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आई थी. उनकी अचानक और चौंकाने वाली मौत ने सोशल मीडिया की दुनिया के साथ-साथ तेलुगु फिल्म उद्योग को भी झकझोर कर रख दिया है.