रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू परम चौड़ा स्थित नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में 17 मार्च को छात्रों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.
गिरफ्तार आरोपियों में कांके के टेंडर निवासी निरंजन उरांव (35), शंकर उरांव (40), चान्हो के चटवल निवासी रजनीश कुजूर उरांव (32), हुरहुरी निवासी लक्ष्मण उरांव व सिलागाई निवासी सत्यजीत उरांव (23) शामिल हैं. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
उधर, घटना का मुख्य आरोपी विशु उरांव पुलिस की गिरफ्त से दूर है. सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि होस्टल में तोड़-फोड़ कर जमीन पर विशु उरांव को कब्जा दिलाने को उनलोगों को कहा गया था. इसलिए वे अन्य लोगों के साथ अपने-अपने गांव से घटनास्थल पर पहुंचे थे. कुछ लोग लोहरदगा और चान्हो से भी आये थे.
थाना प्रभारी से मांफी मांगें सिसई विधायक, विस अध्यक्ष से करेंगे शिकायत : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हॉस्टल में तोड़- फोड़ की घटना के बाद सिसई विधायक के द्वारा सुखदेवनगर थाना प्रभारी के साथ किये गये व्यवहार को झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने भी गंभीरता से लिया है. महामंत्री अक्षय कुमार राम ने कहा कि महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ इस तरह का बर्ताव न सिर्फ निंदनीय है
बल्कि यह अपराध की श्रेणी में आता है. विधायक के द्वारा इस तरह का महिला पुलिस अफसर से व्यवहार करना, यह पुलिस पदाधिकारी के साथ- साथ महिला का भी अपमान है. इसलिए इस मामले की शिकायत सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष से एसोसिएशन की ओर से की जायेगी.
साथ ही विधायक के आचरण की सर्वदलीय जांच कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग भी की जायेगी. अन्यथा बाध्य होकर कानूनी कार्रवाई की मांग की जायेगी. महामंत्री के अनुसार विधायक को विशेष अधिकार प्राप्त है. लेकिन उनका विशेष कर्तव्य है कि वे असंसदीय भाषा का प्रयोग व आचरण न करें. उन्होंने कहा कि विधायक थाना प्रभारी से सामूहिक रूप से माफी मांगें.
Posted By: Sameer Oraon