14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: चक्रवात ‘आसनी’ के कारण यहां होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्‍य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Today: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां सोमवार को आसमान साफ​रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंज्य महापात्र ने कहा कि चक्रवात ‘आसनी' के अंडमान द्वीप समूह से म्यांमा और दक्षिणी बांग्लादेश तट की ओर बढ़ने का अनुमान है. जानें मौसम का हाल

Weather Forecast Updates Todays : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक तथा इस मौसम में शहर का सबसे अधिक तापमान है. सोमवार को यानी आज यहां का मौसम साफ रहेगा. इधर झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आसमान में बादल छाये हुए हैं. बिहार और यूपी में तापमान लगातार बढ़ रहा है जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है.

दिल्ली का मौसम

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां सोमवार को आसमान साफ​रहेगा. सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस एवं नयूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

अंडमान द्वीप से म्यांमा की ओर बढ़ेगा चक्रवात ‘आसनी’

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंज्य महापात्र ने कहा कि चक्रवात ‘आसनी’ के अंडमान द्वीप समूह से म्यांमा और दक्षिणी बांग्लादेश तट की ओर बढ़ने का अनुमान है. चक्रवात के अंडमान द्वीप समूह से टकराने का अनुमान नहीं है. सोमवार को मौसम प्रणाली के पहले गहरे दबाव में बनने और बाद में चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है. महापात्र ने कहा कि हमारे पूर्वानुमान के अनुसार, मौसम प्रणाली अंडमान द्वीप समूह के साथ ही म्यांमा और उससे सटे दक्षिणी बांग्लादेश तट की ओर उत्तर की ओर बढ़ेगी.

चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान

आईएमडी द्वारा जारी एक विशेष बुलेटिन के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना दबाव 12 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर व उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा तथा रविवार को शाम 5.30 बजे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर केंद्रित रहा. आईएमडी ने कहा कि इसके अगले 12 घंटों के दौरान गहरे दबाव के क्षेत्र में और बाद के 12 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है. चक्रवात आसनी के कारण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार को भारी बारिश होगी और तेज हवा चलेगी.

राजस्थान में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद

राजस्थान में एक नए परिसंचरण तंत्र के चलते तेज गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. राज्य के कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है और लू चल रही हैं. हालांकि, मौसम में बदलाव से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम केंद्र के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बना प्रतिचक्रवाती तंत्र कमजोर हो रहा है तथा वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इस बदलाव के असर से आगामी 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी होगी. इससे राज्य के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने तथा राज्य में लू से राहत मिलने की संभावना है. आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.

Also Read: Cyclone Asani: चक्रवात ‘आसनी’ के कारण अंडमान के कुछ हिस्सों में बारिश, तेज हवाएं, सभी स्कूल-कॉलेज बंद
झारखंड का मौसम

झारखंड में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. राज्य के दो जिलों पलामू और गोड्डा में मार्च में ही 40 डिग्री अधिकतम तापमान पहुंच गया है, जिसे विशेषज्ञ सामान्य नहीं मान रहे हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में लू चलने की चेतावनी दी है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 21 से 22 डिग्री सेसि के आसपास होगा.

बिहार में बढ़ेगी गर्मी

बिहार में अभी गर्मी की शुरुआत में ही कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पास पहुंच गया है. जिस हिसाब से तापमान में वृद्धि हो रही है, उस हिसाब से इस बार मार्च में भीषण गर्मी पड़ने लगेगी. अभी से ही पूरे बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है. अधिकतर जिलों में उच्चतम और न्यूनतम तापमान तीन से सात डिग्री ऊपर तक चला गया है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम के तेवर में बदलाव नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह गर्मी में और तेजी आएगी. तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज किये जाने का अनुमान है. यूपी में अगले 10 दिन तक मौसम साफ रहने के पूरे आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें