Telangana News तेलंगाना के निजामाबाद जिले के बोधन शहर में रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसी के मद्देनजर यहां धारा 144 लगा दी गई है. निजामाबाद के सीपी केआर नागराजू ने इसकी जानकारी दी.
निजामाबाद के सीपी केआर नागराजू (KR Nagaraju CP Nizamabad) ने बताया कि कलेक्टर से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद लोगों ने आज शिवाजी की प्रतिमा लगाने और हंगामा करने की कोशिश की. जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बना गया. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
Telangana | Tensions prevail in Bodhan Town of Nizamabad over installation of Chhatrapati Shivaji Maharaj statue
People tried installing Shivaji statue & creating ruckus today despite not getting permission from the collector… Sec 144 imposed now: K R Nagaraju, CP, Nizamabad pic.twitter.com/yEn4DOwQ7N
— ANI (@ANI) March 20, 2022
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोधन शहर में तनाव की यह स्थिति बीजेपी (BJP), एआईएमआईएम (AIMIM) और टीआरएस (TMC) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद हुई है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, स्थानीय बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने बताया है कि बोधन शहर के अंबेडकर चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने की उनकी योजना थी, लेकिन एआईएमआईएम और टीआरएस ने इसका कड़ा विरोध किया. बोधन शहर की सीमा महाराष्ट्र से लगती है. अरविंद धर्मपुरी का आरोप है कि एआईएमआईएम और टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना का विरोध किया तथा इस पर आपत्ति जताते हुए मामले को हिंसक बनाया.
Also Read: मणिपुरः दूसरी बार CM बनेंगे एन बीरेन सिंह, BJP विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए नेता