Haryana News हरियाणा के अंबाला-चंडीगढ़ राजमार्ग (Ambala Chandigarh Highway) पर एक निजी विश्वविद्यालय के बाहर तीन जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी (IED) बरामद किया गया. सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते के साथ अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा मौके पर पहुंचे और बम को डिफ्यूज कर दिया गया. एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को भी सूचित किया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे से तीन ग्रेनेड और आईईडी मिले हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के स्टाफ को यह बम शनिवार शाम को ही मिल गया था, लेकिन पुलिस को इस बारे में जानकारी काफी देर से मिली. अंबाला एसपी ने बताया कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना एनआईए और अन्य सेंट्रल एजेंसियों को भी दी गई है. फिलहाल पुलिस इस बारे में जानकारी एकत्रित करने में जुटी है कि यह बम यहां कहां से और कैसे यहां पहुंचा.
Haryana | Three live hand grenades & one IED were recovered outside a private university on the Ambala-Chandigarh highway, which has been disposed of. The matter is being investigated. NIA and other central agencies have also been informed: Jashdeep Randhawa, SP, Ambala, Haryana pic.twitter.com/AtYNiqHePX
— ANI (@ANI) March 20, 2022
बता दें कि हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Vidhan Sabha Chunav 2022 Results ) के नतीजे सामने आए है और प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने हाल ही में पंजाब में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के एंगल से भी इस मामले में जांच करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि बमों के साथ कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. इस मामले में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.