23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: पंजाब किंग्स ने ठोका ताल, कहा- ‘दिन बचे हैं केवल 7, राहुल नाम तो सुना ही होगा’

पंजाब किंग्स के नव नियुक्त कप्तान मयंक अग्रवाल का मानना है कि उनके पास आईपीएल खिताब जीतने में सक्षम टीम है. टीम के साथ चार सत्र रहने के बाद अग्रवाल को कप्तानी सौंपी गई है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब केवल 6 दिन शेष रह गये हैं. इधर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अभी से अन्य फ्रेंचाइजी टीमों को ललकारना शुरू कर दिया है. पंजाब ने अपने स्टार खिलाड़ी स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, दिन बचे हैं केवल 7. चाहर की तस्वीर में लिखा है, राहुल नाम तो सुना ही होगा.

नये कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ पंजाब किंग्स चुनौती के लिए तैयार

पंजाब किंग्स के नव नियुक्त कप्तान मयंक अग्रवाल का मानना है कि उनके पास आईपीएल खिताब जीतने में सक्षम टीम है. टीम के साथ चार सत्र रहने के बाद अग्रवाल को कप्तानी सौंपी गई है चूंकि उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल लखनऊ टीम से जुड़ गए हैं. अग्रवाल ने पिछले दो सत्रों में 400 से अधिक रन बनाये और राहुल के साथ सफल प्रारंभिक जोड़ी का हिस्सा रहे. उनकी टीम हालांकि प्लेआफ में नहीं पहुंच सकी.

Also Read: Rahul Chahar wedding: राहुल चाहर ने गर्लफ्रेंड ईशानी जौहर से की शादी, देखें तस्वीरें

आरसीबी से पंजाब की पहली भिड़ंत

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च से करने वाली है. पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी. आरसीबी ने अपना नया कप्तान फॉफ डुप्लेसिस को बनाया है.

हमारे पास खिताब जीतने वाली टीम : मयंक

मयंक अग्रवाल ने कहा, हमारे पास खिताब जीतने में सक्षम टीम है. अब खिलाड़ियों को दबाव में अपनी प्रतिभा का परिचय देना होगा. उन्होंने कहा , एक टीम के तौर पर हमने नीलामी में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें पता था कि टूर्नामेंट मुंबई में खेला जायेगा तो उस आधार पर ही टीम चुनी है. हमें खुशी है कि हमारे पास संतुलित टीम है. बतौर कप्तान उनकी भूमिका टीम में बढ़ी है लेकिन उनका मानना है कि एक बल्लेबाज के तौर पर कुछ नहीं बदला है.

जब मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मैं सिर्फ बल्लेबाज हूं : मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल ने कहा, जब मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मैं सिर्फ बल्लेबाज हूं. हमारे पास कई नेतृत्वकर्ता और अनुभवी खिलाड़ी है जिससे मेरा काम आसान हो गया है. मैं एक बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं. अभी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ कह नहीं सकता लेकिन शिखर धवन के टीम से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें