15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में होली के दौरान दर्जन से अधिक लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दावा- जहरीली शराब ने ली जान

प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद होली के दौरान बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की आपूर्ति हुई है. शराब पीने की जिद में लोगों ने जहरीली शराब पीने से भी गुरेज नहीं किया.

पटना. बिहार में होली के दौरान विभिन्न जिलों में दर्जन से अधिक लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने की सूचना है. भागलपुर और मधेपुरा में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. मरनेवालों के परिजनों का दावा है कि शराब पीने के बाद ये मौतें हुई हैं. प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद होली के दौरान बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की आपूर्ति हुई है. शराब पीने की जिद में लोगों ने जहरीली शराब पीने से भी गुरेज नहीं किया. इसका परिणाम रहा कि करीबदर्जन भर लोग ने जान से हाथ धो बैठे.

अमरपुर में सात लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जहरीली शराब से मौत की सबसे बड़ी घटना बांका जिले में हुई है. जिले के अमरपुर में सात लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. हालांकि यहां भी जहरीली शराब से मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन जिन परिस्थितियों में लोगों की मौत हुई है उसके बाद एक बार फिर से बिहार में जहरीली शराब कांड होने की आशंका जतायी जा रही है.

मधेपुरा जिला के मुरलीगंज में 4 लोगों की संदिग्ध मौत

इसी प्रकार मधेपुरा जिला के मुरलीगंज में 4 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. बताया जाता है कि ये मौत जहरीली शराब से हुई है. मधेपुरा में अब तक मिली जानकारी के अनुसार होली में जहरीली शराब पीने से 22 लोग बीमार हुए. जिन्हें बारी-बारी से मुरलीगंज पीएचसी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया. 3 मृतक एक गांव दिग्घी के बताये जा रहे हैं, जबकि एक मुरलीगंज मुख्य बाजार के वार्ड 9 के निवासी हैं. हालांकि शराब से मौत के बारे में पुलिस और परिजन इनकार कर रहे हैं, लेकिन हर शव को पुलिस आनन-फानन में रात के अंधेरे में जलाया गया.

साहेबगंज में भी होली के दिन 4 लोगों की मौत

भागलपुर जिले के साहेबगंज में भी होली के दिन 4 लोगों की मौत हुई है. मृतक विनोद राय के बेटे चंदन राय के मुताबिक जहरीली शराब पीने से जान गई है. बोतल लेकर घर आए थे. इसके बाद सेहत बिगड़ गई. वहीं, एक शख्स की आंख की रोशनी भी चली गई है. उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला विश्विद्यालय थाना क्षेत्र का है.

आंख की रोशनी चली गई

मृतकों में साहेबगंज के विनोद राय, संदीप यादव, नीलेश कुमार, मिथुन कुमार है. सभी एक ही गांव के हैं. लेकिन, सभी का घर गांव में दूर-दूर है. वहीं, अभिषेक कुमार की जहरीली शराब पीने से आंख की रोशनी चली गई है, मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभिषेक कुमार का साहेबगंज ससुराल था.

लोगों ने किया बवाल

इधर, 4 लोगों की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हैं. साहेबगंज चौक पर जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. श्याम चौधरी नाम के शख्स के घर पर प्रदर्शन हो रहा है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स यहां तैनात है. कुछ लोगों का कहना है कि श्याम चौधरी ही शराब की तस्करी करता है. हो सकता है यहीं से लोगों ने शराब खरीदी हो. वहीं, डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि अभी तक 3 की मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि, मौत कैसे हुई है. इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. लोगों का कहना है कि जहरीली शराब से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें