बिहार के नालंदा जिले से बड़ी खबर आ रही है. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि चौथा सवार जख्मी हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी को अस्पताल पहुंचायी, जहां पर डॉक्टरों ने तीन लोगों के मौत की पुष्टि की. यह घटना नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के कोयल विगहा गांव के पास की है. स्थानीय लोगों के अनुसार एक ही बाइक पर कुल चार लोग सवार होकर चण्डी की ओर आ रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अनियंत्रित हो गए और एक मंदिर में जाकर ठोकर मार दी.
बाइक तेज रफ्तार में थी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार एक थर्ड जेंउर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक थर्ड जेंडर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद पुलिस ने एक थर्ड जेंडर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि तीन शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाने ले आई है.
इस सड़क हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि मृतकों में चण्डी थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी रौशन कुमार और सोनू कुमार हैं. वहीं, एक थर्ड जेंडर मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. तेज गति के कारण हादसा हुआ है. तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.