बिहार के सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीवान में बेखौफ बदमाशों ने एक युवती की पीट पीटकर हत्या कर दी है. हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है. यह घटना सीवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर पंचायत के कटवार गांव की है. हत्या का कारण होलिका दहन के दौरान हुई मामूली कहासूनी बताया जा रहा है. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है.
मृतका की पहचान रुकुन्दीपुर पंचायत के कटवार गांव की दशरथ मांझी की पुत्री प्रीति कुमारी है. मृतका के पिता दशरथ मांझी ने गांव के ही पांच लोगों पर पुत्री की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में मृतका के पिता ने बताया की होलिका दहन के स्थल को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से मामूली कहासूनी हुई थी.
इसके बाद होली की शाम वे अपनी गाय के पास गये थे, इसी बीच गांव के ही कुछ युवक उनके घर पहुंच गये और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. मारपीट और शोरगुल की आवाज सुनकर बीच-बचाव करने जब उनकी बेटी आयी तो आरोपियों ने पीटकर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
Also Read: Bihar News: नालंदा में अनियंत्रित बाइक मंदिर से टकराई, थर्ड जेंडर सहित तीन लोगों की मौत