Agra News: शनिवार देर शाम एटा से आगरा के लिए आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर छलेसर के पास गड्ढे में पलट गई. बस में बैठे करीब 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया है और उनका इलाज चल रहा है.
मामला विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के जमाल नगर भैंस के समीप जलेसर से आगरा जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बताया गया है कि चालक शराब के नशे में धुत था जिससे अनियंत्रित होकर बस पलट गई. बस पलटने की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास के क्षेत्रों में आलू खोदाई का कार्य कर रहे मजदूर मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य 1 घंटे तक शुरु कर दिया. करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को आवल खेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं कुछ घायलों को जमाल अगर भैंस स्थित निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया.
Also Read: बरेली में सड़क हादसों में पिता-पुत्र और दो भाइयों समेत आठ की मौत, त्योहार पर घरों में मातम
ग्रामीण सतीश का आरोप है कि सूचना के 1 घंटे से अधिक देरी पर पुलिस मौके पर पहुंची घायल पूरी तरह तड़प रहे थे. सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस भी नहीं पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आवलखेड़ा चौकी की पुलिस जीप को ग्रामीणों ने पलट दिया. घटनास्थल पर हालत इतनी भयानक थी कि घायलों को ग्रामीण व राहगीरों ने निजी वाहनों की मदद से पहुंचाया ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस बहुत देरी से पहुंची.
इस संबंध में एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि पुलिस देरी से पहुंची जांच की जाएगी. जिन लोगों ने पुलिस जीप को पलटा है उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वहीं बस चालक और उसके मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.