12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्क साप्ताहिक राशिफल: दांपत्य सम्बन्ध में मधुरता बनी रहेगी, अनावस्यक विवादो से बचें

Cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह (20 मार्च 2022 से 26 मार्च 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल.

कर्क-इस सप्ताह माता-पिता का सम्मान करें.नए अवसर मिलेंगे.कोई इच्छित वस्तु प्राप्त होगी.शुभ व मांगलिक कार्य होंगे.भागीदार के साथ गलतफहमियों का निराकरण हो सकेगा.मनोबल बढ़ेगा. मन को शांत रखें.आर्थिक मामलों में दूसरों की सलाह से आपको नुकसान पंहुच सकता है.विरोधियों से सावधान रहें.

कैरियर /बिजनेस-नौकरी पेशा लोगों का स्थानांतरण संभावित है. उच्चाधिकारियों से मतभेद रहेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए व्यापार में परिवर्तन की आशंका बनी रहेगी. जो लोग अभी तक अपने व्यवसाय में सफल नहीं हो पायें हैं. कारोबार में उपलब्धि को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहेगे.

रिलेशनशिप-दांपत्य सम्बन्ध में मधुरता बनी रहेगी.अनावस्यक विवादो से बचें. माता -पिता से प्रेममय सम्बन्ध रहेगा. दोस्तों के साथ या पिक्चर को जा सकते है. नए लोगो से सम्बन्ध जोरने के पहले पूर्ण बिचार करे.

हेल्थ-आप अपनी आदतों से बाज आए और थोड़ा सा समय परिजनों को दें क्योकि किसी बुजुर्ग की तबियत खराब हो सकती है.इनपर ध्यान देना आवश्यक होगा. इनके साथ थोड़ा समय ब्यतीत करे.पाँव के दर्द से आपको छुटकारा मिलेगा.वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं.कफ संबंधी रोग परेशान करेंगे.स्वास्थ्य उत्तम है. पुराने रोग खत्म होंगे.

लकी डेट:22,23,26

कलर:पीला,लाल,मैरून

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह अनावश्यक खर्चे में पड़ सकते हैं,इसके लिए सावधानी बरतें. इस दौरान अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ डीलिंग में सचेत रहें.

उपाय:इस सप्ताह किसी सुहागन स्त्री को सुहाग के सामान का दान करें. नियमित रूप से सफेद गाय को हरी घास खिलाने से घर-परिवार के दोष दूर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें