11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: चक्रवात ‘आसनी’ बंगाल की खाड़ी के ऊपर, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Updates: ऐसे में जब इस साल का पहला चक्रवात 'आसनी' बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा है, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. मध्यप्रदेश के पांच जिलों में चल रहा लू का प्रकोप शनिवार को भी जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क होता जा रहा है.

दिल्ली में होली के दिन सुबह का मौसम गर्म नजर आ रहा है. शुक्रवार को इस महीने का सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, आज दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पहला चक्रवात ‘असानी’ बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा है जिसका असर कुछ राज्यों में नजर आ सकता है. बिहार-झारखंड में तीखी धूप है जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

चक्रवाती तूफान का असर

ऐसे में जब इस साल का पहला चक्रवात ‘असानी’ बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा है, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. आपदा प्रबंधन तंत्र को हाई अलर्ट पर है. उपराज्यपाल से सभी स्कूलों और कॉलेजों में 19 और 21 मार्च को अवकाश घोषित करने का भी आग्रह किया जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि 20 मार्च की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र मजबूत हो जाएगा और 21 मार्च को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. विभाग के अनुसार यह चक्रवात अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ेगा और 22 मार्च को बांग्लादेश-उत्तरी म्यांमार के तटों पर पहुंचेगा.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क होता जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस सप्ताह तक गर्मी में और तेजी आएगी. वहीं तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. अगले दस दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज राज्य के अलग-अलग इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि बारिश की संभावना बहुत कम है.

Also Read: Weather Forecast: अंडमान सागर की ओर बढ़ रहा चक्रवात, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले
मध्यप्रदेश के पांच जिलों में लू का प्रकोप, पारा 43 डिग्री तक चढ़ा

मध्यप्रदेश के पांच जिलों में चल रहा लू का प्रकोप शनिवार को भी जारी रहेगा. आईएमडी के अनुसार नर्मदापुरम, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, और धार जिले में अधिकतम तापामान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम मध्य प्रदेश में शनिवार को लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान से मध्यप्रदेश की ओर चलने वाली शुष्क पछुआ हवाओं का प्रकोप शनिवार को थोड़ा कम होने की उम्मीद हैं जिससे राज्य के पश्चिमी हिस्सों में तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. आईएमडी के जीडी मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है और इस मौसम में सामान्य से अधिक तापमान रहने की उम्मीद है.

राजस्थान के अनेक इलाके लू की चपेट में

राजस्थान के अनेक इलाके लू की चपेट में हैं जहां बीते चौबीस घंटे में दिन का सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा व बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर व जालोर आदि जिलों में लू चलने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें