Punjab Cabinet Decision पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में 25,000 रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, भगवंत मान सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए पंजाब में बंपर सरकारी नौकरियों (Sarkari Naukari 2022) पर भर्ती करने का निर्णय लिया है.
बताया जा रहा है कि यह भर्ती विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर होगी. पंजाब में जो 25000 सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी, उनमें पुलिस विभाग में 10 हजार नौकरियां निकलेंगी. बाकी 15 हजार नौकरियां अलग-अलग विभागों में आएंगी. महत्तवपूर्ण बात यह है कि पंजाब सरकार 1 महीने के भीतर ये नौकरियां निकालेगी. पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक 30 मिनट तक चली. बैठक में विधानसभा के चालू सत्र में तीन महीने के लिए लेखा अनुदान पेश करने का फैसला किया गया है. चालू वित्त वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक अनुपूरक अनुदान को भी 22 मार्च को समाप्त होने वाले चालू सत्र में मंजूरी दे दी जाएगी.
The Cabinet has passed the proposal of providing a total of 25,000 govt jobs, including 10,000 vacancies in the Punjab Police department & 15,000 vacancies in other govt departments: Punjab CM Bhagwant Mann, after his first cabinet meeting
(Source: CMO) pic.twitter.com/hJgn4TVppa
— ANI (@ANI) March 19, 2022
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के अन्य चुनावी वादों में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार करने और रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया था. वहीं, 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का वादा भी आम आदमी पार्टी की ओर से किया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और नशीली दवाओं के खतरे को नियंत्रित करने का भी वादा किया था.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा था कि 23 मार्च को शहीद दिवस पर राज्य में एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. भगवंत मान ने कहा था कि लोग व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकेंगे. बता दें कि 16 मार्च को भगवंत मान ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. आम आदमी पार्टी ने हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करते हुए 92 सीटों पर जीत हासिल की.