भागलपुर. भागलपुर जिले के सबौर थाना इलाके में इंग्लिश गांव के पास रहने वाले एक युवक ने खुद को गोली मार ली है. युवक का नाम गोलू यादव बताया जा रहा है. उसके पिता कृषि विभाग में गार्ड का काम करते हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोलू अपने पिता से होली के मौके पर पैसे की मांग कर रहा था. पिता उसकी मांग नहीं मान रहे थे. इसी पर नाराज होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली.
पैसे नहीं मिले तो नाराज गोलू ने खुद को गोली मार ली. वैसे गोलू का अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. वह एक साल तक के जेल में रहने के बाद बाहर निकला था. उसने देशी पिस्टल से खुद को गोली मारी है जो अवैध है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सबौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गोलू के पिता गणेश यादव लखीसराय में कृषि विभाग के अंदर गार्ड के तौर पर तैनात हैं. गोलू फिलहाल सबौर इंग्लिश में अपने ननिहाल में रह रहा था. होली के दिन उसने अपने पिता को फोन कर पैसे मांगे थे, लेकिन उन्होंने बैंक बंद होने का हवाला देते हुए एक-दो दिन में पैसे देने की बात कही थी. इसके बाद गोलू नाराज हो गया और उसने आत्महत्या कर ली.
इधर, परवत्ता पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में जमुनियां चौक पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को एक देशी कट्टा और पांच चक्र जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक कदवा ओपी थाना क्षेत्र के भरोसा सिंह टोला निवासी दरोगी शर्मा और पूर्णियां जिले के लालगंज विजय गांव के निवासी रितेश शर्मा उर्फ छोटू है. दोनों का कोरोना जांच नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया गया है. शनिवार को दोपहर बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जबकि मामले की बाबत परवत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.