शार्क टैंक इंडिया के जज और भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में यह दावा किया गया था कि उन्होंने ICC T2o टिकटों को करोड़ों में बेचकर बड़ी रकम जमा की थी. अब अशनीर ने अपने ट्विटर पर इन बेबुनियाद आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. अशनीर ने अपने दोस्तों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और मजाक में कहा कि वह सिर्फ अपने दोस्तों (भारतपे के सीईओ सुहैल समीर और सुमीत सिंह) को नशे में होने से रोकने के लिए वहां थे.
अशनीर ग्रोवर ने कैप्शन में आगे लिखा, ‘भारतपे बोर्ड क्या सोचता है कि मैं आईसीसी विश्व कप ’10 का 2, 10 का 2, 10 का 2 – ऐ साहब मांगता है क्या टिकट ब्लैक में.. कर रहा हूं?!’ सच ये है कि मैं सुहैल समीर और @ सुमीतसिंह को ज्यादा पीने से रोकने के वहां था. कुछ नहीं मिला तो कुछ भी.” इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन आशीष चंचलानी का एक शार्क टैंक स्किट शेयर किया और इसके साथ लिखा, ‘बोर्ड वालों ये सब दोगलापन छोड़ो और ये देखो- बहुत ज्यादा क्रियेटिव और मजेदार.’
https://twitter.com/Ashneer_Grover/status/1504199455586742272
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतपे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पार्टनर था और उन्हें वीआईपी सेक्शन में कुछ सीटें आवंटित की गई थीं. कहा जा रहा है कि अश्नीर ने करीब 15 हजार में सीटें बेचीं और पैसे अपनी ‘जेब’ में डाल दिए. एक ऑडियो क्लिप ऑनलाइन सामने आने के बाद अशनीर विवादों में भी आ गए थे, जहां उन्होंने कोटक महिंद्रा के एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. हालांकि अशनीर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया.
Also Read: दीपिका पादुकोण ने ‘लेट होली’ विश करने की बताई वजह, तसवीर शेयर कर कही ये बात
गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में अश्नीर ने कंपनी और बोर्ड से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अशनीर ने अपनी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर, जो कंपनी के नियंत्रण प्रमुख थीं, को उनके पद से हटा दिए जाने के कुछ दिनों बाद इस्तीफा दे दिया था.