22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में दबंग उखाड़ रहे थे खेत से चना, बुजुर्ग किसान ने रोका, तो पीट-पीट कर मार डाला

आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

जमुई. बिहार के जमुई जिले से एक दिल दुखानेवाली खबर है. लछुआड़ थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव में खेत से चने की फसल को उखाड़ने से मना करना एक बुजुर्ग किसान के लिए जानलेवा साबित हुआ. दबंगों ने 65 वर्षीय अर्जुन तांती की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.

फसल लूटनेपर हुआ विवाद

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम नवाबगंज गांव के बगल के जुगलों गांव के कुछ युवक खेत से चने की फसल उखाड़ रहे थे. पहले किसान अर्जुन तांती के बेटे ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

हो हल्ला सुनकर आये पिता 

हो-हल्ला सुन कर वहां बीच-बचाव करने आये अर्जुन तांती की युवकों ने बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. परिजन आनन-फानन में बेसुध अर्जुन तांती को सिकंदरा अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बेटे का बयान

मृतक के बेटे ललित कुमार ने बताया कि उनकी खेत के पास जुगुलो गांव के कुछ लोग बैठे हुए थे. वो हमारे खेत से चने की फसल उखाड़ कर चना खा रहे थे. मैंने उनको ऐसा करने से मना किया तो वो भड़क गए और मारपीट करने लगे. हंगामा होता देख

मौके पर पहुंची पुलिस

पिताजी वहां पहुंचे तो वो लोग उन पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े और पीट-पीट कर उन्हें मार डाला. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

हो रही है कार्रवाई

इस संबंध में लछुआर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि खेत से चना उखाड़ने के विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अर्जुन तांती की हत्या की गयी है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें