21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine Crisis: पुतिन ने मास्को में की विशाल रैली, यूक्रेन के शहरों पर घातक हमले बढ़ाये गये

Russia Ukraine Crisis: पुतिन के मंच पर आने के दौरान वक्ताओं ने उनकी सराहना यूक्रेन में नाजीवाद से लड़ने वाले नेता के तौर पर की, हालांकि इस दावे को विश्व भर के नेताओं ने खारिज कर दिया.

Russia Ukraine Crisis: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) मास्को में देश का झंडा लहराने वाली एक विशाल रैली में शुक्रवार को नजर आये. उन्होंने गोलाबारी और मिसाइल हमले के साथ यूक्रेनी शहरों पर अपने घातक हमले बढ़ा दिये हैं. मास्को पुलिस ने बताया कि दो लाख से अधिक लोग लुझनिकी स्टेडियम के अंदर और इसके चारों ओर मौजूद थे.

क्रीमिया पर रूस के कब्जे की आठवीं वर्षगांठ

यूक्रेन से छीने गये क्रीमियाई प्रायद्वीप पर रूस के कब्जे की आठवीं वर्षगांठ पर यह रैली की गयी. कार्यक्रम में गायक ओलेग गाजमानोव ने ‘मेड इन यूएसएसआर’ गीत गाया, जिसकी शुरुआती पंक्ति थी, ‘यूक्रेन और क्रीमिया, बेलारूस और मोल्दोवा की सीमाएं खुलने के साथ ये सब मेरे देश हैं’. पुतिन के मंच पर आने के दौरान वक्ताओं ने उनकी सराहना यूक्रेन में नाजीवाद से लड़ने वाले नेता के तौर पर की, हालांकि इस दावे को विश्व भर के नेताओं ने खारिज कर दिया.

कीव पर बमवर्षा जारी

इस बीच, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में बम बरसाना जारी रखा है. साथ ही, पश्चिमी शहर लवीव के बाहरी इलाकों में कई मिसाइल दागी गयी. लवीव पर आज तड़के हमले किये गये. शहर में अस्पतालों, स्कूलों और रिहाइशी इमारतों पर हमले किये गये.

Also Read: Russia Ukraine War: यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूस के हवाई हमले में 35 लोगों की मौत

काला सागर से रूस ने दागी मिसाइलें

यूक्रेन की संसद के मानवाधिकार आयुक्त लुदमायला डेनीसोवा ने कहा, ‘हमारे पास उपलब्ध डेटा के मुताबिक इन आश्रय स्थलों पर करीब 1,300 से अधिक लोग थे. हम उनके जीवित बचे होने की उम्मीद करते हैं.’ मिसाइल काला सागर से दागी गयी. लेकिन, यूक्रेन की वायुसेना के पश्चिमी कमान ने कहा है उसने छह में से दो मिसाइल को नष्ट कर दिया.

यूक्रेन की रक्षा पंक्ति काफी मजबूत – जेलेंस्की

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उसने अस्पतालों पर 43 हमले होने को सत्यापित किया है, जिसमें 12 लोग मारे गये जबकि 34 अन्य घायल हो गये. शुक्रवार सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की रक्षा पंक्ति उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत साबित हुई है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें