इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड कोहनी की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से बाहर हो गये हैं. वुड को लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने काफी दाम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इस साल की शुरुआत में आईपीएल मेगा नीलामी में लखनऊ ने वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. निश्चित रूप से यह लखनऊ की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा.
हालांकि, पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट की पहली पारी से बाहर होने के बाद 32 वर्षीय मार्क वुड की भागीदारी संदिग्ध हो गयी थी. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने तब से लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ संवाद किया है कि वुड इस सीजन में आईपीएल में नहीं खेल पायेंगे.
Also Read: IPL 2022: आईपीएल के लिए उपलब्ध होंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, बांग्लादेश सीरीज पर जाएगी कमजोर टीम?
2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के बाद 2022 सीज़न आईपीएल में वुड का दूसरा सीजन होता. जबकि वह उस सीजन में बिना विकेट लिए विदा हुए थे. वुड सभी प्रारूपों में इंग्लैंड की टीम का एक अभिन्न हिस्सा बन गये, जिन्होंने 2019 में विश्व कप जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पहले टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में वुड केवल पांच ओवर ही फेंक सके. फिर उन्होंने पांचवें दिन से पहले एक फिटनेस टेस्ट लेने का प्रयास किया. लेकिन अपनी दाहिनी कोहनी पर तीव्र दर्द का अनुभव किया.
वुड को बाद में चल रहे दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया. ईसीबी ने अभी तक इस तेज गेंदबाज पर कोई बयान नहीं दिया है. इससे पहले, इंग्लैंड के सीमित ओवरों के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने चुना था, ने खुद को आईपीएल से बाहर कर लिया. रॉय ने कहा कि वह सभी क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रहे हैं. उनके पूर्व इंग्लैंड के सलामी जोड़ीदार एलेक्स हेल्स ने भी बायो बबल थकान का हवाला देते हुए खुद को बाहर कर लिया.