26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022 : पहचान कौन! इन नेताओं को देखकर आप रह जाएंगे दंग, देखें वायरल वीडियो

Holi 2022 : एक वीडियो आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दिख रहे हैं. वीडियो देखकर शायद आप हैरान रह जाएं. नकवी ढोल बजाते नजर आ रहे हैं और वहां मौजूद लोग गाना गा रहे हैं...होलिया में उड़ रे गुलाल....यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग लगातार इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Holi 2022 : पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच देश के अलग-अलग जगहों से होली की तस्वीरें और वीडियो आ रहीं हैं. कई तस्वीरें तो ऐसी हैं जिनको देखकर आप अपने नेता को पहचान नहीं पाएंगे. दरअसल तस्वीरें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आई है. इस तस्वीर में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनके चेहरे पर पीले रंग का गुलाल लगा है और वे पहचान में नहीं आ रहे हैं. तस्वीर पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई उन्हें हैंडसम कह रहा है तो कोई कह रहा है पहचान कौन…


शिवराज सिंह चौहान रंग से रंगे

ऐसी ही एक तस्वीर मध्य प्रदेश से आ रही है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रंग से रंगे नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान है. वे दूसरों से रंग लगवा भी रहे हैं और खुद उन्हें लगा भी रहे हैं. एक वीडियो आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दिख रहे हैं. वीडियो देखकर शायद आप हैरान रह जाएं. नकवी ढोल बजाते नजर आ रहे हैं और वहां मौजूद लोग गाना गा रहे हैं…होलिया में उड़ रे गुलाल….


होली का जश्न

उत्तराखंड में देहरादून के रायपुर में ‘होली मिलन’ कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ‘ढोलक’ को पीटा जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर लोगों के साथ होली का जश्न मनाया. इन दौरान वे लोगों को गुलाल लगाते नज़र आए. लोगों का हुजूम उनके साथ होली मनाने को पहुंचा. लोग उनके पास पहुंचने के लिए जोर लगा रहे थे जबकि सुरक्षाकर्मी लोगों को नियंत्रित करने में लगे हुए थे.


पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को होली की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं… आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.


राष्ट्रपति ने दी होली की बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के लोगों को होली की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं….रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है. यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें