17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफई में मुलायम परिवार ने जमकर उड़ाया रंग, अखिलेश-शिवपाल ने कार्यकर्ताओं को गुलाल लगा दी होली की बधाई

होली के मौके पर मुलायम परिवार ने सैफई में जमकर गुलाल उड़ाया और पूरे परिवार के साथ सैफई में होली खेली. होली के मौके पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं.

Lucknow News: होली के पावन पर्व पर आम से लेकर खास हर कोई खुशियों के रंग में रंगा नजर आ रहा है. इस मौके पर मुलायम परिवार ने भी जमकर गुलाल उड़ाया और पूरे परिवार के साथ सैफई में होली खेली. होली के मौके पर सैफई में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं, तो वहीं अखिलेश यादव ने पुत्र धर्म का पालन करते हुए पिता मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.

कार्यकर्ताओं के बीच नजर आए शिवपाल यादव

मुलायम परिवार ने होली के मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ भी जमकर होली खेली. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव परिवार के साथ होली खेलने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच नजर आए. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी.

शिवपाल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

ये अलग बात है कि इस खुशी को मौके पर भी उन्होंने खुद को राजनीति से अलग नहीं किया और बीजेपी पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगा डाले. बीजेपी की प्रचंड जीत के लिए उन्होंने अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि, विधानसभा के चुनाव में बीजेपी के जीत के लिए प्रदेश की सरकार और दिल्ली की सरकार के मंत्रियों को भी पैसे बांटने में लगाया गया था.

Also Read: UP Weather Update: होली पर बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से फिलहाल राहत नहीं, IMD ने जारी किया अलर्ट यूपी में जल्द होगा नई सरकार का गठन

बता दें कि योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह होली के बाद होगा. ऐसी खबर है कि 22 मार्च को विधायक दल की बैठक रखी जा सकती है. नई सरकार में मुख्यमंत्री के साथ 40 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की खबर है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में 23 या 24 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें