13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 मार्च को यहां आने वाला है चक्रवाती तूफान, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट मोड में गृह मंत्रालय

Cyclone Alert: चक्रवाती तूफान से होने वाले नुकसान को कम से कम करने पर इस बैठक में विचार-विमर्श हुआ. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है, जो अंडमान एवं निकोबार में तबाही मचा सकता है.

Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से बन रहे चक्रवात (Cyclonic Storm) से संबंधित मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सरकार अलर्ट मोड में है. गृह मंत्रालय ने हाई लेवल मीटिंग की है. इसके बाद बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में पर्यटन, मछली पकड़ने और जहाजों को ले जाने पर रोक लगा दी है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) की पहल से पहले ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने मछुआरों को 23 मार्च तक सागर में जाने से मना कर दिया था. गृह मंत्रालय ने कहा है कि मौसम विभाग के अलर्ट (Weather Alert) के बाद केंद्रीय गृह सचिव ने संबंधित एजेंसियों के साथ अंडमान एवं निकोबार (Andaman & Nicobar) की स्थिति की समीक्षा की.

चक्रवाती तूफान से होने वाले नुकसान को कम से कम करने पर इस बैठक में विचार-विमर्श हुआ. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है, जो अंडमान एवं निकोबार में तबाही मचा सकता है. बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में जो चक्रवात बन रहा है, वह 21 मार्च को प्रचंड रूप धारण कर लेगा.

Also Read: राजस्थान, जम्मू, हिमाचल समेत इन राज्यों में चलेगी लू, इस राज्य में भारी वर्षा, मौसम विभाग का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की चेतावनी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने समुद्र में किसी भी गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. मछली पकड़ने (Fishing) वालों को सागर में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. पर्यटन (Tourism) से जुड़ी गतिविधियों के साथ-साथ शिपिंग (Shipping) पर भी रोक लगा दी गयी है. जो मछुआरे समुद्र में हैं, उनसे कहा गया है कि जल्द से जल्द तट पर लौट आयें.

भारतीय वायु सेना, नौसेना, एयर फोर्स और इंडियन कोस्ट गार्ड को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि संबंधित मंत्रालयों से भी कहा गया है कि वे हरसंभव मदद के लिए तैयार रहें. केंद्रीय गृह सचिव ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, राहत एवं बचाव एजेंसियों को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के प्रशासन के संपर्क में रहने को कहा गया है.

Also Read: Weather: राजस्थान और एमपी में चलेगी लू, इन राज्यों में होगी बारिश, जानें अपने शहर में आज के मौसम का मिजाज

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लू की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के शमिला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 17 मार्च को यह अब तक का सबसे कम तापमान है. दूसरी तरफ, कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के सोलन, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा में कुछ जिलों में लू चलेंगी.

Posted By: MIthilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें