21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘द कश्मीर फाइल्स’ देख कश्मीर के मंदिरों का उठा मुद्दा, दक्षिणा में PM मोदी से काशी के पंडितों ने मांगा…

श्री काशी विद्वत कर्मकांड परिषद की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग है कि वे पीएम की 2014 में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करवाने वाले पंडितों की दक्षिणा को मांगते हुए कश्मीर के मंदिरों की देखरेख और पूजा पाठ की जिम्मेदारी उन्हें देने की मांग की.

Varanasi News: सिनेमाघरों में हंगामा मचाने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को लेकर लोगों के अंदर कश्मीर पंडितों के साथ हुई बर्बरता पर बहुत आक्रोश पनपता जा रहा है. जिसकी वजह से अब काशी के पंडितों ने भी वहाँ नरसंहार के दौरान टूटे हुए मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए पीएम मोदी को खत लिखा है ताकि फिर से उन मंदिरों को पुर्नस्थापित कर वहां पूजन शुरू किया जा सके. इसके लिए धर्म नगरी वाराणसी में भी विद्वान एकजुट हो गए हैं. श्री काशी विद्वत कर्मकांड परिषद की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग है कि वे पीएम की 2014 में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करवाने वाले पंडितों की दक्षिणा को मांगते हुए कश्मीर के मंदिरों की देखरेख और पूजा पाठ की जिम्मेदारी उन्हें देने की मांग की.

’50 मंदिर टूटे पड़े हैं’

श्री काशी विद्वत कर्मकांड परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी ने बताया कि कश्मीर में तोड़े गए मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने पीएम मोदी को चिठी लिखी है ताकि फिर से मंदिरों की स्थिति ठीक कर वहाँ विधि- विधान से पूजन शुरू कराया जा सके. कश्मीर में पंडितों के नरसंहार के बाद से अब भी 50 ऐसे मन्दिर टूटे फूटे अवस्था में है जहाँ न पूजन हो रही है न ही जीर्णोद्धार हो रहा है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर हमने यह मांग की है कि इन मंदिरों में पूजा-पाठ और इनके पुनर्स्थापना का कार्य काशी के विद्वानों की देखरेख में फिर से शुरू कराया जाए, ताकि हम अपने इश्वर को जागृत करके अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे आ सकें.

Also Read: UP Election 2022: वाराणसी में ईवीएम से भरी गाड़ी को रोक सपा कार्यकर्ताओं ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
‘मंदिरों का सही से हो रखरखाव’

अशोक त्रिवेदी ने आगे बताया कि हमें मंदिर रखरखाव ठीक से नहीं होने की सूचना मिली है. कुछ जगहों पर ये स्थिति है कि मंदिर तो है मगर पुजारी नहीं हैं. कोई पूजा करने वाला नहीं है. यह भी सूचना मिली है कि पुजारी डर के मारे भी नहीं जा रहे हैं कि कही हम वहां गए तो आसपास के लोग कष्ट देंगे. ऐसी स्थिति में हम काशी के पंडितों का सहयोग पीएम देना चाहते हैं, जिससे कि हम लोग कश्मीर घाटी में जाकर वहां के मंदिरों की स्थिति का विवेचन कर सके.

पीएम मोदी से की अपील

इसके उन्होंने कहा, हम यही पीएम से चाहते हैं कि हमे किशन गंगा का जल भारत से मिल सके ताकि हम इससे बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक कर सके. लद्दाख में जो सिंधु नदी है वह नदी नहीं ब्रह्मपुत्र की तरह नद्य है. वहा पर सिंधु दर्शन उत्सव एक कार्यक्रम होता है हम चाहते हैं कि वहाँ काशी के ब्राह्मणों को यज्ञ करने की अनुमति मिले. सिंधी समाज के लोगो की सिंधु नदी और सिंधु मन्दिर में बहुत आस्था है , हम चाहते हैं कि लदाख के इस धार्मिक स्थल पर काशी के सिंधी समाज के लोगो को शामिल होने का अवसर मिले. हम पीएम से गुजारिश करते हैं कि हमे उनकी पुजा कराने के दक्षिणा स्वरूप कश्मीर भेजे ताकि हम विधि विधान से वहाँ के मंदिरों की पुरे कर्मकांड के साथ पुजा कर सके.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें