18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और इंडोनेशिया के बीच दूसरी सुरक्षा वार्ता, आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

एनएसए अजीत डोभाल ने राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री मोहम्मद महफुद के साथ दूसरी भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा वार्ता की अगुवाई की. इस दौरान आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई.

Second India-Indonesia Security Dialogue: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल(National Security Advisor Ajit Doval) ने आज यानी गुरुवार को इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री मोहम्मद महफूद (Mohamed Mahfood) के साथ दूसरी भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा वार्ता की अगुवाई की. इस दौरान एनएसए अजीत डोभाल ने कई राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर उनसे चर्चा की. इनमें आतंकवाद एक प्रमुख मुद्दा रहा. इसके अलावा दोनों देशों की तरफ से जारी एक संयुक्त बयान में आपसी सहयोग को और मजबूत करने की बात कही गई है.

सुरक्षा वार्ता में इन मुद्दों पर हुई बात

इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि एनएसए अजीत डोभाल ने राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री मोहम्मद महफुद के साथ दूसरी भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा वार्ता की सह-अध्यक्षता की है. दोनों के बीच आतंकवाद, समुद्री, रक्षा और साइबर में सहयोग सहित मुद्दों पर चर्चा की गई.

संयुक्त बयान में क्या कहा गया?

भारत और इंडोनेशिया की तरफ से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि “महफुद और डोभाल ने दोनों देशों के बीच पारंपरिक मैत्रीपूर्ण संबंधों और व्यापक रणनीतिक साझेदारी के महत्व को पहचाना है और एक दूसरे पर विश्वास जताया है. आईआईएसडी आम चुनौतियों से पार पाने के लिए उनके बीच सहयोग को मजबूत करेगा और राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों के क्षेत्र में निकट सहयोग के अवसरों की पहचान करेगा.

Also Read: इंडोनेशिया में डेल्टा वेरिएंट का कहर : ऑक्सीजन देकर भारत की मदद करने वाला देश किल्लत में, मांगी मदद

भारत और इंडोनेशिया हिंद प्रशांत क्षेत्र की दो प्रमुख ताकतें

इससे पहले भारत और इंडोनेशिया के बीच हुई पहली सुरक्षा वार्ता में भी आतंकवाद का मुद्दा प्रमुख रहा था. बता दें कि भारत और इंडोनेशिया हिंद प्रशांत क्षेत्र में दो प्रमुख ताकतें हैं. दोनों ही देशों के बीच परस्पर सहयोग और आपसी रणनीतिक प्रयासों से समुद्री क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें