19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल 13-20 मार्च 2022: मेष से मीन राशि लोगों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह ?जानें अपना राशिफल

साप्ताहिक राशिफल 13-20 मार्च 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए मार्च महीने का दूसरा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर: इस सप्ताह आपको करियर में मेहनत से विशेष सफलता मिलेगी. धन प्राप्ति संबंधी महत्वपूर्ण कार्य होंगे. तकनीक से जुड़े हुए युवाओं को अच्छा परिणाम व मौका प्राप्त होगा. यदि आप अपनी नेटवर्किंग बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो इस सप्ताह बेहद अनुकूल है.

पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रेम-प्रंसग का विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. पिछली बातों से सबक लेकर आगे बढ़ें. प्रेम-प्रसंग में गलतफहमियां दूर होंगी.

फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का सामना होगा. रिश्तेदारों और मेहमानों का आगमन होगा. आपकी मेहनत व प्रयास से परिवार के सभी महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न होंगे.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: ऑफिस कार्य संबंधी मीटिंग और बातचीत में थोड़ा सतर्क रहें

व‍ृष साप्ताहिक राशिफल

करियर : इस सप्ताह आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा. करियर के टर्निंग प्वाइंट वाले उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स को जॉब लग सकती है या इंटरव्यू में सफलता का योग है. जो लोग क्रिएटीव क्षेत्र से जुड़े हैं और लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते हैं, वह खुद को परेशान करने की जगह संयम से काम लें.

पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए समय अच्छा है़ अपने पार्टनर के साथ पार्टी, थिएटर, सिनेमा आदि में जाने का अवसर मिलेगा. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलने का योग है.

फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में प्रपंच बढ़ेगा. संतान या भाई-बहन को लेकर लेकर चिंता हो सकती है. शत्रु पक्ष से सावधानी आवश्यक हैं. घर-गृहस्थी के किसी काम में दखल न दें अन्यथा स्थिति बिगड़ भी सकती है. किसी परिजन का स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है. ;

Also Read: Taurus Weekly Horoscope: इस सप्ताह आपके अंदर गजब का उत्साह और जुनून देखने को मिलेगा

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर : इस सप्ताह कंप्यूटर, स्पेस तकनीक, सामाजिक कार्य और इलेक्ट्रनिक मीडिया से जुड़े लोगों के करियर में विशेष उन्नति होगी. उपहार और सम्मान की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति काफी संतोषजनक रहेगी. उच्चशिक्षा के स्टूडेंट्स को प्रतिभा व योग्यता दिखाने का अवसर मिलेगा.

पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. यदि आप नवविवाहित हैं तो पति-पत्नी के आपसी संबंधों में तालमेल बना रहेगा. लाइफ इज्वॉय करें. मनोरंजक यात्रा पर जाने का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में शुभ मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी. भूमि, भवन, वाहन के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल है. किसी नये सदस्य के आगमन से परिवार में हर्ष-उल्लास का वातावरण रहेगा़

Also Read: Gemini Weekly Horoscope: ईर्ष्या छोड़ने का प्रयास करें, आपके जीवन में सुखद परिवर्तन होता हुआ दिखाई देगा

कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर : करियर की दृष्टि से समय अच्छा है. महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी. जॉब में तरक्की होने की संभावना है. अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में बॉस का सहयोग मिलेगा. उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. मकान और प्रोपर्टी संबंधित काम बनेंगे.

पर्सनल लाइफ : इस सप्ताह पर्सनल लाइफ में प्यार और रोमांस का समय है. आप अपनी प्रेमिका या मंगेतर को लेकर डेटिंग पर जा सकते हैं. प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में परस्पर आकर्षण बना रहेगा. इस समय कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ हो सकते हैं.

फैमिली लाइफ : इस सप्ताह फैमिली लाइफ उत्साहवर्धक रहेगी. स्वजन-परिजनों के साथ मधुर संबंध होंगे. घर-परिवार में सुख-शांति का वातावरण बनाये रखने का प्रयास करें.

Also Read: Cancer Weekly Horoscope: पैतृक संपत्ति से होने वाले लाभ में थोड़ी कमी आ सकती है

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर : इस सप्ताह कुछ पेंडिंग काम आपका पीछा नहीं छोड़ेगा. ऐसे में अच्छा होगा कि आप उसे पूरा करने का प्रयास करें. आपको प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिल सकता है. करियर में इस समय आपको कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जिसका उपयोग होने से आपका आने वाला भविष्य संवर सकता है.

पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल नहीं है. मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. विवाहेत्तर या अवैध संपर्क से दूर रहें अन्यथा इसका सीधा असर आपके पारिवारिक जीवन और व्यावसायिक जीवन पर पड़ेगा.

फैमिली लाइफ : इस समय पारिवारिक महत्वपूर्ण कार्य फिलहाल स्थगित रखें. पिछले सप्ताह लिये गये निर्णय परिवार के इस समय विशेष लाभदायक सिद्ध होंगे़ विवादास्पद मामले में हल होने में विलंब होगा़ भौतिक सुख-सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है.

Also Read: Leo Weekly Horoscope:ऑफिस में आपके कार्य प्रशंसनीय रहेंगे,अपने व्यक्तिगत जीवन को तनावमुक्त बनाना चाहेंगे

कन्या साप्ताहिक राशिफल

करियर : इस सप्ताह आपका फोकस फाइनांस पर ज्यादा रहेगा. हालांकि फाइनेंसियल समस्या का भी सामना करना पड़ेगा. करियर में अपने लक्ष्यों को पूरा करने में आप समर्थ होंगे. दूर-देश से महत्वपूर्ण समाचार की प्राप्ति होगी. नये काॅट्रेक्ट, पार्टनरशिप, डील आदि होने की संभावना है.

पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है. आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. आपका अधिकांश समय ई-मेल, इंटरनेट चैटिंग व मोबाइल फोन पर व्यर्थ वार्तालाप में ही जायेगा. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ आपके लिए सुखद रहेगी. स्वजन-मित्रों का सुख-सहयोग, खुशी के समाचार की प्राप्ति होगी़ इससे आपका महत्व बढ़ जायेगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगा.

Also Read: Virgo Weekly Horoscope: नई नौकरी की शुरुआत करने में बिना सोचे-समझे कोई भी निर्णय न लें

तुला साप्ताहिक राशिफल

करियर : इस सप्ताह आप नये लक्ष्य की प्राप्ति कर पायेंगे. नयी गतिविधियां व प्रोजेक्टस में जीत हासिल करेंगे, जिससे लाइफ में तेजी आयेगी. प्रोफेशन में आपके दिमाग में नये आइडिया आयेंगे़ रुपयों-पैसों व लेन-देन के मामलों में किसी पर भी भरोसा न करें.

पर्सनल लाइफ : यदि कोई रोमांस चल रहा है, तो उसमें आपको संयम का ध्यान रखें. यदि भविष्य में विवाह बंधन में बंधना चाह रहे हैं, तो समय आपका साथ देगा. कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. कुछ लोगों का नया प्रेम-संबंध प्रारंभ हो सकता है.

फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में संपत्ति संबंधी विवाद बढ़ सकता है. भाइयों से मतभेद के कारण अशांति का वातावरण बनेगा़ आप अपने क्रोध पर नियंत्रण कर पारिवारिक परस्थितियों में सुधार कर सकते हैं. परिश्रम-प्रयत्न से रुका हुआ काम पूरा होगा.

Also Read: Libra Weekly Horoscope: इस सप्ताह अधूरे कार्य पूरे होंगे, आर्थिक लाभ की संभावना है

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर : इस सप्ताह आप अपने करियर में उपलब्धियां, लक्ष्य और उम्मीद जो आपके लिए सपना था, वह पूरा होगा़ सभी क्षेत्रों में उन्नति होगी. बिजनेस में उन्नति होगी. आकस्मिक धन लाभ होगा. प्रोफेशनल में नये तकनीक का उपयोग करें. स्टूडेंट्स के इस सप्ताह अच्छा है. अपनी स्किल और नॉलेज बढ़ायें.परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होंगे.

पर्सनल लाइफ : पिछले कुछ दिनों से लव लाइफ में चली आ रही गलतफहमियां दूर होगी.आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होने की संभावना है.

फैमिली लाइफ : इस सप्ताह पारिवारिक जीवन पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. फैमिली की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा पायेंगे़ आपके योजना तथा कार्य कुशलता पर परिवार के सभी लोग प्रशंसा करेगें. पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.

Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे, निजी जिंदगी को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे

धनु साप्ताहिक राशिफल

करियर : इस सप्ताह करियर के क्षेत्र मे पॉजिटिव चेंज होगा. इन दिनों टेलीफोन, मोबाइल, ई-मेल से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. जो लोग स्वतंत्र बिजनेस या मेडिकल, फार्मा, नर्सिंग, कंप्यूटर से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह आगे बढ़ने का बहुत अच्छा मिलेगा़

पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है़ इंटरनेट, फेसबुक व मोबाइल के जरिए किसी से पहचान होगी. जो आगे चलकर प्रेम-संबंध में बदलेगा और धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग विवाह में परिणत होने की संभावना है. अविवाहित हैं तो विवाह का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ : परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. फैमिली में किसी नये सदस्य का आगमन हो सकता है. गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा. सपरिवार पार्टी, सिनेमा आदि में जाने का योग है. मांगलिक कार्य की रूप रेखा बनेगी.

Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: आपको अच्छे पैकेज के साथ उच्च पद वाली नौकरी मिल सकती है

मकर साप्ताहिक राशिफल

करियर : इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आप भविष्य के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. प्रतियोगी परीक्षा या इटंरव्यू में भाग ले रहे हैं, तो आप अपने प्रयासों में तेजी लायें. इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यवसाय में रुचि बढ़ेगी.

पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में आपसी संपर्क के बीच पिछले कुछ दिनों से चली आ रही गलतफहमियां दूर होने का योग है. इससे मन में शांति का अनुभव करेंगे. नवविवाहितों का समय हर्षोल्लास से बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकते हैं.

फैमिली लाइफ : इस सप्ताह आपको फैमिली लाइफ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. बुजुर्गों, माता-पिता का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त होगा. स्वजन-प्रियजनों के साथ संबंध अच्छा होगा. जीवनसाथी से संबंध मधुर होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

Also Read: Makar Weekly Horoscope: मौज-मस्ती के लिए और मनोरंजन संबंधी खरीदारी में भी खर्च की संभावना

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

करियर : इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं को अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर अत्यधिक ध्यान देना चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करना जरूरी है़ बिजनेस में उन्नति होगी.

पर्सनल लाइफ : इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय मिश्रित फलदायक रहेगा. प्रेम-संबंधों में यह भी ध्यान रखें कि कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा तो नहीं उठा रहा है. प्रेमी-प्रेमिका के बीच विशेष अंतरगंता बढ़ेगी. जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं, उन लोगों को सफलता मिलेगी.

फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ इस समय उत्साहजनक रहेगी. सपरिवार आमोद-प्रमोद,भ्रमण-मनोरंजन का साधन बनेगा़ दांपत्य जीवन में कुछ उलझनों का सामना होगा. स्वजन-मित्रों के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. भौतिक सुख-संपन्नता की वृद्धि होगी.

Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: इस सप्ताह आप काफी अच्छी तरह परफॉर्म कर पाएंगे, पैसों का निवेश सोच-समझकर करें

मीन साप्ताहिक राशिफल

करियर : इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप लाभ नहीं मिलेगा. कर्मक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से कर पायेंगे. जॉब में खराब हुई छवि को आप एक बार फिर से सुधार पाने में सक्षम होंगे. बिजनेस में उन्नति होगी. उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स के लिए समय महत्वपूर्ण है. परीक्षा-प्रतियोगिता में परिश्रम का पूरा फल मिलेगा.

पर्सनल लाइफ : रोमांस में सफलता मिलेगी. इंटरनेट ,मोबाइल के जरिये इस सप्ताह आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. अगर पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा है, तो विवाह परिणत होने की संभावना है. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकते हैं.

फैमिली लाइफ : इस सप्ताह आप पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने में आप समर्थ होंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. रिश्तेदारों से अच्छा संबंध बनेगा. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. आपके कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होंगे. बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा.

Also Read: Meen Weekly Horoscope: पिता की ओर से होने वाले लाभ में थोड़ी अड़चन आ सकती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें