होली आपसी प्रेम को बढ़ाने का भी एक बड़ा जरिया रहा है. पटना के पाटलिपुत्र हाई स्कूल में आज गुरुवार को होली मिलन का आयोजन किया गया. जिसमें 1974 से लेकर वर्ष 2014 तक के छात्र शामिल हुए. होली मिलन के अवसर पर स्कूल के पुराने छात्रों ने अपने गुजरे हुए दिनों को याद किया और होली के गानों पर जमकर ठुमके लगाये.
गुरुकुल में अपने भाईयों के साथ… pic.twitter.com/6aNPAXBBx9
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) March 17, 2022
हाई स्कूल से पास हुए छात्रों ने जब अपने बैचमेटों को देखा तो भावुक हुए. उन्होंने पुराने दिनों को याद किया और एक दूसरे से अपने दिनों को याद करते हुए देखे गये. वो चर्चा करते देखे गये कि उनके दिनों में स्कूल कैंपस किस तरह था और अब कितना बदलाव हुआ है. वहीं होली मिलन में शामिल हुए छात्रों ने कहा कि होली इसी वजह से अन्य त्योहारों से अलग और विशेष महत्व रखता है.
छात्र ने कहा कि होली में लोग अपने घर लौटते हैं और उन लोगों से भी मिलते हैं जिनसे लंबे समय तक मुलाकात नहीं हो पाती है. ये समाजिक समरसता को भी मजबूत करता है. कहा कि अब आधुनिकता के चक्कर में बहुत कुछ बदल गया है लेकिन फिर भी हमलोगों ने ये सौभाग्य पाया कि अपने पुराने साथियों से मुलाकात हो गयी.
Published By: Thakur Shaktilochan