15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022: पाटलिपुत्र हाई स्कूल में होली मिलन का आयोजन, पास आउट छात्रों ने पुराने दिनों को किया याद

होली को लेकर पाटलिपुत्र हाई स्कूल में होली मिलन का आयोजन किया गया. पुराने छात्रों ने एक साथ होली मनायी और पुराने दिनों को याद किया.

होली आपसी प्रेम को बढ़ाने का भी एक बड़ा जरिया रहा है. पटना के पाटलिपुत्र हाई स्कूल में आज गुरुवार को होली मिलन का आयोजन किया गया. जिसमें 1974 से लेकर वर्ष 2014 तक के छात्र शामिल हुए. होली मिलन के अवसर पर स्कूल के पुराने छात्रों ने अपने गुजरे हुए दिनों को याद किया और होली के गानों पर जमकर ठुमके लगाये.

हाई स्कूल से पास हुए छात्रों ने जब अपने बैचमेटों को देखा तो भावुक हुए. उन्होंने पुराने दिनों को याद किया और एक दूसरे से अपने दिनों को याद करते हुए देखे गये. वो चर्चा करते देखे गये कि उनके दिनों में स्कूल कैंपस किस तरह था और अब कितना बदलाव हुआ है. वहीं होली मिलन में शामिल हुए छात्रों ने कहा कि होली इसी वजह से अन्य त्योहारों से अलग और विशेष महत्व रखता है.

छात्र ने कहा कि होली में लोग अपने घर लौटते हैं और उन लोगों से भी मिलते हैं जिनसे लंबे समय तक मुलाकात नहीं हो पाती है. ये समाजिक समरसता को भी मजबूत करता है. कहा कि अब आधुनिकता के चक्कर में बहुत कुछ बदल गया है लेकिन फिर भी हमलोगों ने ये सौभाग्य पाया कि अपने पुराने साथियों से मुलाकात हो गयी.

Also Read: Bihar News: ‘ ढाई साल के लिए हमें भी बनने दें मुख्यमंत्री…’, मुकेश सहनी का तेजस्वी यादव को सशर्त ऑफर…

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें