20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MLC चुनाव: सपा और BJP के बीच कड़ा मुकाबला, इलाहाबाद-कौशाम्बी से सपा प्रत्याशी वासुदेव ने किया नामांकन

Up MLC Election 2022: गौरतलब है कि MLC के लिए 15 से 19 अप्रैल के बीच होगा नामांकन होने हैं और मतदान नौ अप्रैल को होगा. वहीं मतगणना 12 अप्रैल को होगी. MLC चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

Up MLC Election 2022: विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव के लिए इलाहाबाद – कौशाम्बी जिले से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व MLC वासुदेव यादव ( पूर्व शिक्षा निदेशक) ने आज अपना नामांकन किया. वासुदेव यादव ने आज दोपहर कलेक्ट्रेट के जिला प्राधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय में 10 दस प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया. उन्होंने अपना नामांकन सिंगल सेट में किया हैं.

नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव जी के नेतृत्व में कौशाम्बी जिले की मंझनपुर विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय इंद्र जीत सरोज और इलाहाबाद के प्रतापपुर से विधायक विजमा यादव , सोराओं विधायक गीता पासी, मेजा विधायक संदीप पटेल और कौशाम्बी के चायल विधानसभा से विधायक पूजा पाल व भारी संख्या में सपा कार्यकर्त्ता कचहरी में उपस्थित रहे.

Also Read: UP में भर और राजभर जातियों को अनुसूचित जनजाति का मिलेगा दर्जा! हाईकोर्ट ने सरकार को दिया बड़ा आदेश

गौरतलब है कि MLC के लिए 15 से 19 अप्रैल के बीच होगा नामांकन होने हैं और मतदान नौ अप्रैल को होगा. वहीं मतगणना 12 अप्रैल को होगी. MLC चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं प्रयागराज और कौशाम्बी जिले में कुल 15 विधानसभा सीट है. जिनमें 8 भाजपा गठबंधन और 7 सपा के प्रत्याशी जीते हैं. चुनाव के लिए 33 बूथों पर मतदान होगा. इनमें से 25 बूथ प्रयागराज तथा आठ कौशाम्बी में बनाए जायेंगे. कुल 5102 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें