Bareilly News: रंगों के त्योहार होली पर बरेली जोन में 15872 स्थानों पर होलिका दहन होगी. इसके साथ ही 312 जुलूस और शोभायात्रा निकाली जाएंगी. इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुटे हैं. एडीजी राजकुमार ने होली एवं शब-ए-बारात के त्योहार पर खुराफात करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बरेली में 2962 स्थानों पर होलिका दहन होगी, जबकि बदायूं में 2060, पीलीभीत में 1319, शाहजहांपुर में 2747, अमरोहा में 1141, बिजनौर में 1858,मुरादाबाद में 1503, रामपुर में 1204 और संभल में 1078 स्थानों पर होलिका दहन की जाएगी.
इसके साथ ही होलिका दहन के बाद 312 जुलूस और शोभायात्राएं निकलेंगी.इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को लगाया है.बरेली में 59 जुलूस और शोभायात्रा निकलेंगी, जबकि बदायूं में 20,पीलीभीत में छह, शाहजहांपुर में 23, अमरोहा में 26, बिजनौर में 60, मुरादाबाद में 57, रामपुर में 15 और संभल में 46 जुलूस और शोभायात्रा निकलेगी.
इसके साथ ही होली के दिन शब-ए-बरात भी है. एक ही दिन में शुक्रवार के साथ दोनों समुदाय के दो बड़े त्यौहार हैं. जिसके चलते एडीजी राजकुमार ने सभी जिलों के अफसरों को गंभीरता से जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए हैं. होली के दिन सभी जनपदों में 302 क्यूआरटी टीम लगाई गई हैं. इसके साथ ही शाहजहांपुर, बरेली और बिजनौर में निकलने वाले बड़े जुलूस के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया गया है.
Also Read: Holi 2022: होली पर ट्रेनों में चला विशेष चेकिंग अभियान, वसूला गया 1.60 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना
एडीजी ने डायल 112 पर आने वाली सूचनाओं को स्थानीय पुलिस को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए हैं. एडीजी राजकुमार ने कहा कि होली के दिन किसी भी तरह का व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी शरारती तत्वों को चिन्हित कर अवगत करा दिया गया है. पुलिस भी निगाह रखे हुए है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद