केंद्र सरकार ने देश में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कहा था कि 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) शुरू हो रहा है. वहीं अब आज से उत्तर प्रदेश में भी 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण की शुरूआत हो रही है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ कोविड वैक्सीन टीकाकरण की शुरूआत करेंगे.
बता दें कि यूपी में बुधवार से 12 वर्ष से 14 वर्ष की उम्र के 84.40 लाख बच्चों को टीके लगाए जाएंगे. इन्हें कोर्बेवैक्स का टीका लगाया जाएगा. बच्चों को टीके की दो डोज लगाई जाएंगी. करीब 86 लाख टीके की पहली खेप प्रदेश को मिल चुकी है और मंगलवार को इसे सभी जिलों में पहुंचा दिया गया.राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि 12 वर्ष की आयु सीमा पूरा करने वाले बच्चों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसे बच्चे जिनका जन्म एक जनवरी 2008 से 15 मार्च 2010 के मध्य हुआ हो, वह टीका लगवाने के पात्र होंगे.
बच्चों को बायोलाजिकल-ई कंपनी की कोर्बेवैक्स लगाई जाएगी. इसमें भी टीके की एक डोज से दूसरी डोज के बीच 28 दिनों का अंतर होगा. उत्तर प्रदेश में 14 मार्च, 2022 को एक दिन में 4,30,365 वैक्सीन की डोज दी गयी. वैक्सीनेशन के लिए CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. वैक्सीन सभी को मुफ्त में लगाई जाएगी. आपको बता दें कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15 करोड़ से ज्यादा लोगों दी जा चुकी है, वहीं दूसरी डोज 12,08,21,674 दी गयी.
बता दें कि देश में 15 साल और इससे बड़े किशोरों को 3 जनवरी से कोवैक्सिन टीका लगना शुरू हुआ था और इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण लगभग पूरा होने वाला है। देश में पिछले साल 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था। उसी साल 1 मार्च से बुजुर्गों और गंभीर रोगों से पीड़ित 45+ लोगों का नंबर आया था.