11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, बोले पीएम मोदी- आज का दिन काफी अहम

Coronavaccine for Children: देश में 12 से 14 साल के बच्चों को आज यानी बुधवार से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई कंपनी की वैक्सीन कोर्बेवैक्स (Corbewax) लगाई जा रही है.

Coronavaccine for Children: देश में 12 से 14 साल के बच्चों को आज यानी बुधवार से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई कंपनी की वैक्सीन कोर्बेवैक्स (Corbewax) लगाई जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीके को लेकर कहा है कि, केंद्र सरकार ने वैज्ञानिकों से काफी विचार विमर्श के बाद 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है. वहीं, देश के कई हिस्सों में अभिभावक बच्चों के टीकाकरण के लिए आ रहे हैं.

शुरू हुआ वैक्सीनेशन अभियान: देश की राजधानी दिल्ली के सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इस कड़ी में डॉक्टर अदलीना ने कहा कि, बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए आयी एक बच्ची ने कहा कि, मैं 13 साल की हूं. मेरे माता-पिता ने भी वैक्सीन लगवाई है. सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए.

गुजरात में मिल रहा है अच्छा रिस्पांस: गुजरात में भी 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. अहमदाबाद के चंदलोदिया शहरी स्वास्थ्य केंद्र में भी अभियान चल रहा है. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रजनीकांत ने बताया, सभी स्कूली के वैक्सीनेशन को लेकर सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन शुरू हो गई है. अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

बता दें, भारत में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आज से शुरू हो गई है. इसके साथ ही 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए भी एहतियाती तौर पर कोविड टीके की तीसरी डोज दी जा रही है. गौरतलब है कि पहले इस 60 और उससे ज्यादा आयु वर्ग के उन्हीं लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा रही थी, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. लेकिन अब प्रिकॉशनरी डोज के लिए गंभीर बीमारियों की शर्त को हटा दिया गया है.

आज का दिन काफी अहम- पीएम मोदी: इधर, 12 से 14 साल के बच्चों के टीके को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि, अपने नागरिकों का टीकाकरण करने के भारत के प्रयासों में आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है. अब 12-14 आयु वर्ग के युवा टीके के लिए पात्र हैं और 60 से ऊपर के सभी लोग एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं. मैं इन आयु वर्ग के लोगों से टीकाकरण करने का आग्रह करता हूं.

टीके के लिए जरूरी शर्तें: 12-14 आयु के बच्चों के टीके के लिए बच्चों की उम्र 12 साल होनी चाहिए. केन्द्र के नियम के अनुसार आज यानी बुधवार को टीका लगवाना है, तो बच्चे की जन्मतिथि 16 मार्च 2010 के बाद की नहीं होनी चाहिए. टीका लेने के लिए बच्चों को पहले कोविन पोर्टल www.cowin gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. बच्चे ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. बता दें, एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का नाम दर्ज हो सकता है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें