Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज की आठ मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया. तीमारदार मरीजों को गोद में लेकर के वार्ड से बाहर भागने लगे. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई. बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और आगरा एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अपनी देखरेख में राहत कार्य करवाना शुरू किया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
ताजनगरी के एसएन मेडिकल कॉलेज की 8 मंजिला न्यू सर्जरी की बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर को अचानक से आग लग गई. जिसकी वजह से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. और वहीं मरीजों में और उनके तीमारदारों में भगदड़ मच गई. अस्पताल में भर्ती मरीजों को उनके तीमारदार अपनी गोद में लेकर भागते हुए दिखाई दिए. एसएन मेडिकल कॉलेज में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस और जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. कॉलेज में अभी भी मरीजों को निकालने का सिलसिला जारी है.
Also Read: Agra Election results 2022: आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का दबदबा कायम, सपा का हुआ सफाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित 8 मंजिला इमारत की पांचवी मंजिल में काम चल रहा था. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के चलते बिल्डिंग में आग लग गई. और इसी शॉर्ट सर्किट की वजह से बिल्डिंग के बेसमेंट में भी आग लग गई. बिल्डिंग में दो जगह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बिल्डिंग में आग लगते ही सभी फ्लोर पर धुआं ही धुआं हो गया. जिससे अस्पताल में मौजूद मरीज और तीमारदार घबरा गए और अपने अपने मरीजों को लेकर तीमारदार नीचे की तरफ भागने लगे.
तीमारदारों का कहना है कि सीढ़ियों पर इतनी भीड़ थी कि उन्हें लग रहा था कहीं कोई बड़ी दुर्घटना और ना हो जाए. सभी तीमारदार अपने मरीजों को लेकर नीचे आए साथ ही ऐसे कई लोग थे जो और मरीजों की मदद में लगे हुए थे. वहीं तीमारदारों का यह भी कहना है कि जब वह नीचे आए तो उस समय करीब आधे घंटे तक ना तो कोई एंबुलेंस थी और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस मौजूद थी. करीब आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड एंबुलेंस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
Also Read: Holi 2022: फालैन गांव में आग के शोलों पर मनाई जाती है होली, मेहमानों को अपने घर में ठहराते हैं ग्रामीण
आपको बता दें कि बिल्डिंग में आग से निपटने के लिए कई सारे उपकरण मौजूद हैं, लेकिन यह सभी उपकरण आज किसी भी काम नहीं आए क्योंकि इन सभी उपकरणों ने काम करना ही बंद कर दिया. जिससे बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि यह आग शार्ट सर्किट नहीं बल्कि किसी के बीड़ी पीने से लगी है.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत