सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 15 मार्च, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं को हिजाब पहनने की छूट पर कर्नाटक हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा.
-पाकिस्तान की ओर गलती से मिसाइल फायर होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में आज जवाब देंगे.
-रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दिन भी पोलैंड में शांति समझौते पर बातचीत की जाएगी.
-यूक्रेन-रूस मामले पर 16 मार्च को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट फैसला सुनाएगा.
-अमेरिकी सेना के पूर्व जनरल का दावा- रूस के पास बचा सिर्फ 10 दिन का गोला-बारूद
-अमेरिका ने कहा है कि भारत की ओर से पाकिस्तान में मिसाइल दागा जाना महज एक दुर्घटना है.
-UN ने कहा है कि रूस-यूक्रेन जंग में अब तक 636 लोगों की की मौत हुई है जबकि 1,125 घायल हैं.
-अमेरिका रूस के साथ व्यापार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा सकता है.
-Russia-Ukraine युद्ध के बीच स्लोवाकिया ने 3 रूसी राजनयिकों को निकाल दिया है.
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग का आज 20वां दिन है. इस बीच अमेरिका के एक पूर्व सैन्य जनरल ने दावा किया है कि रूस के पास महज 10 दिन का ही गोला-बारूद शेष है. विस्तृत खबर
सुप्रीम कोर्ट ने छठी जेपीएससी मामले में झारखंड हाइकोर्ट के आदेश को चुनौती देनेवाली स्पेशल लीव पिटिशन (एसएलपी) पर सोमवार को सुनवाई करते हुए यथास्थिति बहाल रखने का निर्देश दिया. साथ ही राज्य सरकार व जेपीएससी को नोटिस जारी कर उपस्थित होने का निर्देश दिया. विस्तृत खबर
निगरानी के विशेष जज मनीष द्विवेदी की अदालत में निगरानी अंवेषण ब्यूरो द्वारा करोडों रुपये के महादलित विकास मिशन योजना में गबन के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन उच्च पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति प्राप्त कर दाखिल किया. विस्तृत खबर
जम्मू के रेजीडेंसी रोड इलाके में सोमवार को शाम करीब 6.15 में एक कबाड़ की दुकान के अंदर लगे सिलेंडर में विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गई. इसमें करीब 4 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर है. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है. माना जा रहा है कि होली बाद नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ ही कुछ मंत्रियों की भी शपथ दिलायी जा सकती है. विस्तृत खबर
अब इसी मार्च महीने में ही 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगायी जाने लगेगी. पूर्व में 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को यह लगायी जा रही थी. 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बीवैक्स वैक्सीन लगायी जायेगी. विस्तृत खबर
ब्रजमंडल की आनंदमयी और अद्भुत होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस होली को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक ब्रज मंडल में आते हैं. वहीं, कहीं न कहीं ब्रज में होने वाली होली से कई परंपराएं और कई कहानियां जुड़ी हुई हैं. विस्तृत खबर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात के सौराष्ट्र (Saurashtra) में लू चलेगी. महाराष्ट्र में 16 मार्च तक लू की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग (Weather Department) ने जो अलर्ट जारी किया है, उसमें कहा गया है 16 मार्च तक पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी एवं सिंधुदुर्ग जिले में लू चलेगी. इसलिए लोग सावधान रहें और एहतियाती उपाय बरतें. विस्तृत खबर
पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि लाइव मैच के दौरान एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी (international kabaddi player) संदीप नंगल अंबिया (Sandeep Nangal Ambia) को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. जिसके बाद खिलाड़ी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी. विस्तृत खबर