19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Instagram लाइव क्रिएटर्स को ट्रोलर्स से बचाने आया माॅडरेटर फीचर

Instagram Live Streaming Moderator: इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीमर्स के लिए स्ट्रीमिंग के दौरान आपत्तिजनक और अभद्र कमेंट देखना कई बार परेशान करनेवाला होता है. इस पर रोक के लिए इंस्टाग्राम काम कर रहा है.

Instagram Live Streaming Moderator: इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीमर्स के लिए स्ट्रीमिंग के दौरान आपत्तिजनक और अभद्र कमेंट देखना कई बार परेशान करनेवाला होता है. इस पर रोक के लिए इंस्टाग्राम काम कर रहा है. मेटा के स्वामित्व वाले इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने बताया है कि वह अब लाइव क्रिएटर्स को अपनी स्ट्रीम के दौरान मॉडरेटर जोड़ने की अनुमति दे सकता है. यह उन्‍हें स्ट्रीमिंग में अभद्र और आपत्तिजनक कमेंट रोकने में हेल्‍प करेगा. जाहिर है कि यह फीचर स्ट्रीमर्स के लिए राहत देनेवाला होगा.

Also Read: Instagram पर आ रहे कमाल के फीचर्स, यूजर्स को मिलेगा मजेदार एक्सपीरिएंस

फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को लाइव स्ट्रीमिंग करने का मौका देता है. समय के साथ-साथ इंस्टाग्राम का यह फीचर भी पाॅपुलर होता जा रहा है. लोग अब अपनी डेली रूटीन में लाइव करते हैं. जैसे पार्टी में जाना, क्लब में जाना या कभी कहीं और. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कमेंट में उन्हें कई बार काफी ट्रोल या टीज कर दिया जाता है. इससे बचने के लिए इंस्टाग्राम एक नया मॉडरेटर फीचर लाया है.

Also Read: META को बेचना पड़ सकता है WhatsApp और Instagram, Facebook पर लगा गंभीर आरोप

यह मॉडरेटर एक फिल्‍टर की तरह काम करेगा, जो स्ट्रीमिंग में अभद्र और आपत्तिजनक कमेंट को स्ट्रीमर्स द्वारा रोकता है. साथ ही, स्पैमर्स को बैन और डिलीट कर सकता है. इंस्टाग्राम ने बताया है कि क्रिएटर्स लाइव के दौरान कमेंट बार में तीन डॉट्स को टैप करके मॉडरेटर असाइन कर सकते हैं. वहां से वे सुझाये गए अकाउंट में से मॉडरेटर चुन सकते हैं या किसी खास अकाउंट की खोज के लिए सर्च बार का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि ट्विटर और यूट्यूब जैसे अन्य लाइवस्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर मॉडरेशन एक बहुत जरूरी फीचर है, जिनमें लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ट्रोल और आपत्तिजनक कमेंट देखने को मिल जाते हैं.

Also Read: Facebook Instagram पर महिलाओं की प्राइवेट फोटो डाली, तो खैर नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें